welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

डिप्टी मेयर को सदेह कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

धनबाद। सद्भाव आउट सोर्सिंह में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर हुई गोलीबारी के मामले के आरोपीत डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह का डिस्चार्ज आवेदन जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे की अदालत ने खारिज कर दिया है। सुनवाई के दौरान डिप्टी मेयर समेत अन्य आरोपी हाजिर नहीं थे। उनकी ओर से अधिवक्ता ने प्रतिनिधित्व का आवेदन दायर किया था। अदालत ने सभी आरोपीयों को सदेह हाजिर होने का आदेश देते हुए आरोप गठन हेतु 25 मई कि तारीख निर्धारित कर दी है। 16 मई को डिप्टी मेयर ने अदालत में डिस्चार्ज आवेदन दायर कर आरोप मुक्त करने की प्रार्थना की थी।

आठ साल की फतिमा ने रखा है रोजा

धनबाद। कैलुडीह, चैतुडीह की खुशनुदा बेगम व अशरत अंसारी की आठ साल की पुत्री उम्मुल कैफ फातिमा ने रोजा रखकर अल्लाह की बारगाह में अपनी हाजिरी लगाई। उम्मुल के रोजा रखने से पूरा परिवार काफी खुश हैं। मुहल्ले के लोगों के अलावा परिजनों ने उम्मुल को बधाई दी है। उम्मुल ने बताया कि उसने पहली बार रोजा रखा है। रोजा रखने से उसे काफी सुकून मिला। उम्मुल डीएवी पब्लिक स्कूल सिजुआ की छात्रा है।

दुष्कर्मी को सात वर्ष की कैद

धनबाद।शादी का प्रलोभन देकर महिला का डेढ़ वर्षों तक यौन शोषण करने के आरोपी बंगाली कोठी झरिया निवासी गौतम उरांव को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधांशु कुमार शशि की अदालत ने 7 वर्ष की कठोर कारावास एवं पाँच हजार रुपये जुर्माना से दंडित किया है। महिला ने आरोप लगाया था कि गौतम उसके साथ शादी का प्रलोभन देकर लगातार यौन संबंध बनाता रहा जिस कारण वह गर्भवती हो गई। गर्भवती होने के बाद गौतम ने उससे शादी से इंकार कर दिया। महिला की शिकायत पर गौतम के विरुद्ध झरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

माडा चालान का बेबसाइड बंद

धनबाद । झारखंड सरकार ने माडा चालान का बेबसाइड बंद कर दिया है जिसके चलते जीनागोरा लोडिंग पोवाइंट में कोयला लोडिंग के लिए ट्रको के नहीं आने के कारण असंगठित मजदूरों और डीओ मुंशियो ने बुधवार को जीनागोरा में मुख्य सड़क को जाम कर दिया है .सड़कजाम के चलते पिछले नौ घंटे तक लोदना क्षेत्र की आंतरिक कोयले की ट्रांसपोर्टिंग,एमपीएल ,रोडसेल को होनेवाली कोयले का डिस्पैच ठप हो गयी. ट्रांसपोर्टिंग ठप होने का असर रैक लोडिंग पर भी पड़ा है ,जानकारी के बाद क्षेत्रीय बिक्रय प्रबंधक ओमप्रकाश प्रसाद एवं परियोजना प्रबंधक ए के पांडेय ने पहुँचकर आंदोलनकारियों को जल्द से जल्द तकनिकी गड़बड़ियों को दूर कर माडाचालान दिलाने का दिए गए आश्वासन केउपरांत नौ घंटे बाद सड़कजाम आंदोलन समाप्त हुआ .इससेपहले प्रबंधक पांडेय ने सड़कजाम आंदोलन खत्म कराने का प्रयास किया परन्तु आंदोलनकारी नहीं माने. आंदोलनकारी मजदूर आज से ही ट्रको में माडा चालान लेने की मांग पर अड़े रहे और प्रबंधन को चेताया कि जबतक ट्रक चालकों को माडा चालान जारी करने की प्रक्रिया चालू नहीं कि जाती है तब तक मजदूरों एवं डीओ कर्मियों का संयुक्त आंदोलन जारी रहेगा .आंदोलन में शुभाष महतो ,सुरेंदर प्रसाद,सरजू महतो,भूषण पासवान ,मनोज ठाकुर,भरत यादव,पप्पू पासवान,दिलीप सिंह,ललन सिंह,दीपू सिंह,मनोज भुइयाँ थे।

खाद्यान वितरण में मनमानी

धनबाद । नगर निगम वार्ड संख्या 40 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा खाद्यान वितरण में मनमानी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवायी किया जाएगा । बुधवार को नव निर्वाचित पार्षद सुजीत कुमार सिंह ने कार्डधारियों की समस्या को सुनने के बाद कहा कि गरीब लोगों को हरहाल में अनाज मिलना चाहिए वरना दुकानदार के खिलाफ जिला आपूर्ति पदाधिकारी से शिकायत किया जाएगा। ज्ञात है कि नगर निगम वार्ड संख्या 40 में अप्रैल माह में उप चुनाव हो रहा था वार्ड पार्षद बिहीन हो गया था उसके बाद दुकानदारों ने खूब मनमानी किया । मई माह में भी वार्ड के कुछ दुकानदारों ने यह कहते हुए कार्डधारियों को लौटा दिया है कि आपका आवंटन दूसरे दुकान में हो गया है। इसकी जानकारी उपभोक्ताओं ने पार्षद को राशन का वितरण नहीं करने की दी । लोगों ने कहा कि राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि यूनिट के हिसाब से राशन वितरण नहीं किया जाता । अगर एक कार्ड में 5 यूनिट है और परिवार के लोगों के पास मात्र 3 ही लोग को आधार कार्ड बना है तो उसे तीन लोग का राशन देकर दो का राशन कालाबाजारी करते हैं। दुकानों पर पहुँचने वाले उपभोक्ताओं को वापस लौटा दिया जाता है।

सांसद व विधायक मुखर होकर अपनी बातें माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष रखे

धनबाद । 25 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में भाजपा के सांसद व विधायक मुखर होकर अपनी बातें माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष रखे। उक्त बातें आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने बुधवार को प्रेस ब्यान जारी कर कही। उन्होंने सिन्दरी फर्टीलाईजर को पुनः खोले जाने की बात पर कहा कि यूरिया फैक्ट्री खोले जाने के साथ-साथ बलियापुर, गोविन्दपुर, कलियासोल, मैथन, पंचेत आदि क्षेत्रों के पास रह रहे किसानों के लिये निकट में पड़ने वाली नदियो व डैम से खेती के लिये नहर द्वारा पानी की व्यवस्था होना भी बेहद जरूरी है। ऐसा होने पर किसानों को लिये वरदान साबित होगी, जिससे सालों भर किसान खेती कर पाएंगे व किसान तबको में खुशियाली लौटेगी । उन्होंने पंचेत डैम से डुबे हुए विस्थापित ग्रामीणों को मुआवजा के तहत डीभीसी द्वारा आज तक नियोजन नहीं दिये जाने के संबंध में नियोजन की मांग की। साथ ही श्री महतो ने सिन्दरी कारखाना में विस्थापितो द्वारा दिये गये भूमि को नई दर से री-पेमेन्ट के अलावा सिन्दरी खाद कारखाना में स्थानीय बेरोजगार के अलावे विस्थापित परिवार के युवाओं को नियोजन में प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने पार्टी द्वारा इन सारे मुद्दों के अलावे बंद पड़े डीसी रेल मार्ग को पुनः चालू करने के अलावे इस रेल मार्ग से गुजरने वाली 26 जोड़ा ट्रेन को पुनः चलाये जाने की मांग रखी।

ससुराल से भाग कर आई प्रेमी के पास, महिला थाना में लगाई गुहार

धनबाद। केंदुआडीह थाना गेन्डुडीह ओपी निवासी गिरीश पोद्दार की बेटी की शादी 10 दिन पूर्व सहरसा में बड़ी ही धूमधाम से कराई गई थी लेकिन लड़की प्रेम में पागल होकर अपने ससुराल छोड़कर भाग कर धनबाद अपने प्रेमी से मिलने पहुँची लड़की अपने प्रेमी के साथ महिला थाना में एक दूजे के होने को लेकर लगाई गुहार । मां का आरोप है कि लड़की को जबरदस्ती अगँवा करके 4 दिनों तक अपने पास रखा वहीं दूसरी और लड़की का आरोप है कि मेरी शादी 40 साल के मर्द के साथ शादी करवा दी उसी के कारण मैं छोड़कर भाग गई लेकिन सत्य कुछ और है लड़का जिससे पहली शादी हुई है वह लड़का पारा टीचर और कम उम्र का है लड़की झूठ बोल रही है लेकिन लड़की प्रेम में पागल है इस कारण वह अपने मां बाप पर झूठा आरोप लगा रही है। महिला थाना प्रभारी धनबाद पर भी लड़की की मां ने लगाया आरोप कहा हम लोगों को जबरदस्ती थाना से मारपीट कर के भगा दिया गया हम लोगों की फरियाद महिला थाना प्रभारी ने नहीं सुनी इसी कारण आज SSP को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। मामला 3 दिनों से महिला थाना के पास है 3 दिन से लड़की महिला थाने में ही पड़ी हुई है। लड़की की मां का कहना है कि पहली शादी के तलाक के बिना दूसरी शादी कैसे होगी जब उसको पहले प्रेम करके शादी करना था तो वह पहला शादी क्यों की मामला बहुत ही उलझा हुआ है । उसके प्रेमी का कहना है कि जब लड़की सब कुछ छोड़ कर मेरे पास आई है तो मैं अपनाने के लिए तैयार हूँ।

Last updated: मई 23rd, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network