welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

पर्याप्त कोयला नहीं मिल रहा हार्डकोक उद्योग को

धनबाद। इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने सांसद पीएन सिंह, विधायक अरूप चटर्जी व बीसीसीएल के डीपी को पत्र लिख कोयला उठाव में हो रही परेशानी से अवगत कराया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.एन. सिंह ने कहा कि हार्ड कोक उद्योग अपने उत्पादन के लिए बीसीसीएल के कोकिंग कोल पर निर्भर है। पिछले कुछ महीनों से इंडस्ट्रीज संचालकों को कोयला के उठाव में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हार्ड कोक इंडस्ट्रीज की स्थिति दयनीय है। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाखों परिवार इंडस्ट्रीज से जुड़े हैं। इंडस्ट्रीज को पर्याप्त कोयला नहीं मिलने से प्रोडक्शन 30 प्रतिशत से भी कम हो गया है। श्री सिंह ने कहा कि एक ओर बीसीसीएल हमें पर्याप्त कोयला नहीं दे रहा, तो दूसरी ओर ऐसे क्षेत्र का कोयला आवंटन कर रहा है, जो उठाना संभव नहीं है। एरिया छह की धनसार कोलियरी से एक बड़े अनुपात में हमें कोयला आवंटित किया जा रहा है, जिसका अग्रिम भुगतान भी करते हैं, लेकिन धनसार कोलियरी से मजदूरों के विरोध के चलते हम कोयला नहीं उठा पा रहे हैं। उत्पादन में भारी गिरावट के चलते हार्ड कोक उद्योग बंदी के कगार पर पहुँच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेक इन इंडिया का प्रयास भी कमजोर हो रहा है।

एसटी-एससी व अल्पसंख्यक समाज उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत

धनबाद । भौंरा ऑफिसर क्लब में आगामी 27 मई को होने वाली बहुजन ऐकता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर बिहार के पुर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी के प्रयास को हम लोग कभी भुला नहीं पाएंगे उक्त बातें बहूजन एकता मंच के संयोजक रंजीत यादव ने आज भौंरा में बहुजन ऐक्त्ता मंच के द्वारा की गई एक प्रेस काम्फ्रेँस में पत्रकारो से कहीं । श्री यादव ने कहा कि एससी, एसटी, अल्प संख्यक, व ओबीसी के उत्थान हेतु हम और हमारा मंच इनकी बातों को बुलंद करेंगे और पढ़ाई से लेकर सरकारी नियोजन में इनकी भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे तभी हमारा मंच सबों के लिए सार्थक होगा ।प्रेम वचन दास ने कहा कि अल्प संख्यक, एसी, एसटी, ओबीसी के मान सम्मान के साथ सामाजिक उत्थान के लिए सदैव प्रयास करते रहना ही हमारे जीवन का उद्देश है । पंकज पासवान ने कहाकि श्री मांझी जी जब बिहार के सीएम बने तो हमारे समाज के साथ सारे समाजो के उत्थान करने का काम किया इसी को देखते हुए हमलोगों उंहे भौंरा कि भूमि पर आने के लिए आमंत्रित किये उनसे हमारे समाज को एक नई दिशा और दशा मिलेगी । राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मान परमेश्वर पासवान ने कहा कि मानव जीवन ही समाज कल्याण के लिये है हम सब बहुजन के साथ -साथ हर पिछड़े वर्ग के कल्याण का काम करते हुए पिछड़ों के आवाज को बुलंद कर जन कल्याण के कार्यों आगे बढाएन्गे तभी हमारे जीवन का उद्देश पूरा होगा । सबों ने बहुजन हिताय और लोगों के सामाजिक उत्थान कि की बातें कहीं । मौके पर प्रदीप ठाकुर, शंकर प्रसाद, सुनील भूइया, अमित राम, शीला देवी, सुनीता देवी, पायल दास के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

पीएम आगमन की तैयारी को लेकर बैठक

धनबाद। पूर्वी टुण्डी में माननिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कायॅक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखण्ड कायाॅलय सभागार में बैठक बुलाई गयी । बैठक में जिला से डायरेक्ट डीआरडीए पी एन मिश्रा तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने सभी विभागो के पयाॅवेक्षक से सभी पंचायत का पंचायत स्तर मोनिटिंग किया गया ।पुबीॅ टुण्डी प्रखण्ड से जानें वालों का आंकड़ा लिया गया । जिसमें प्रधानमंत्री आवास के लाभुक,मनरेगा के लाभुक,जनवितरण दुकानदार,आँगनबाड़ी सेविका सहायिका,जल सहिया,स्वस्थ सहिया,किशक मित्र,सखी मण्डल के सभी महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य, रोजगार सेवक, जनसेवक,पंचायत सचिव,तथा ग्राम विकास तथा आदिवासी विकास समिति के सभी सदस्य पुबीॅ टुण्डी से लगभग 3700-से 4000 आदमी को 25/5/2018 को सभा स्थल बलियापुर हवाई पट्टी सुरक्षित ले जाना हैं तथा सभी को वापस ले आना हैं । ईसके लिए 74 बसो का व्यवस्था किया ।। प्रत्येक बस में एक एक कोडीनेटर नियुक्त किया गया ।। सभी पंचायत में एक दिन पहले ही बस पहुँच जायेगा ।। कोडीनेटर आँकड़े के हिसाब से सभी को बस में बैठाकर 8बजे तक गनतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करेगें। डायरेक्ट डीआरडीए ने बताया कि 25 मई को माननिय प्रधानमंत्री के सभा में काला कपड़ा पहनकर नहीं जाना है ।कोई भी व्यक्ति खेनी, बिड़ी, सिगरेट तथा नशिले पदाथॅ का सेवन करके नहीं जाना है, सभी का पास बन जाएगा ।। बैठक में सांसद प्रतिनिधि बिपिन दाँ,20 सुत्ती अध्यक्ष मंजूर मण्डल,पंचायत सचिव,रोजगार सेवक,किशान मित्र, आँगनबाड़ी के के सभी सेविका,सहायिका,जनवितरण प्रणलि दुकानदार,सखी मण्डल जेएसएलपीएस के सभी सदस्य,उपस्थित थें ।।

आगामी माह अखिल भारतीय स्तर के अधिकारी धनबाद के प्रवास पर होंगे

धनबाद। झारखंड के खेल एवं पर्यटन सह स्वागत अध्यक्ष मंत्री अमर बाउरी के अध्यक्षता में क्रीङा भारतीय राष्ट्रीय अधिवेशन के निमित्त धनबाद परिसदन में बैठक हुई ।। आगामी माह में अखिल भारतीय स्तर के अधिकारी धनबाद के प्रवास पर होंगे उनके व्यवस्था संसाधन पर चिंता की गई है ।। बैठक में मुख्य रूप से आर्थिक-सामाजिक व्यवस्था ,यातायात, भोजन निवास तथा स्वागत-सत्कार पर चिंतन की गई है ।। बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय मंत्री संजय तिवारी ,जेक उपाध्यक्ष सह प्रांत अध्यक्ष श्री फूल सिंह, धनबाद के महापौर श्री चंद्र शेखर अग्रवाल, धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा, जियाडा के स्वतंत्र निदेशक सतेंद्र कुमार,अनुराधा कुमारी, धनबाद जिलाध्यक्ष श्री ललन कुमार जी के साथ समस्त धनबाद जिला कार्यसमिति सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।। आज सुबह चिटाही में बाघमारा के विधायक ढुल्लु महतो से मुलाकात हुई और उन्होंने नवनिर्माण कार्य जो प्रगति पर है भव्य राम मंदिर के स्थल पर भ्रमण कराया राष्ट्रीय अधिवेशन के निमित्त उन्होंने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है।माननीय खेल मंत्री झारखंड सरकार श्री अमर बाऊरी जी के द्वारा स्थानीय होटल रत्न विहार जो पर्यटन मंत्रालय द्वारा संचालित है उसे आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन दिसंबर तक के लिए आवंटित की गई है ।। अगले सप्ताह में कार्यालय का संभवत मंत्री जी के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।

यूनियन क्लब का चुनाव संपन्न

धनबाद ।यूनियन क्लब में चुनाव को लेकर रविवार को गहमागहमी का माहौल रहा है | मतदान के लिए लोग सुबह से ही यूनियन क्लब में जुटने लगे ।। यूनियन क्लब में अजीत गुटगुटिया निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने जाएँगे। शनिवार को संतोष ने कोषाध्यक्ष पद से नाम वापस ले लिया। एक पद के लिए दो दावेदार होने के कारण सीधा मुकाबला होने की बात कही जा रही थी। लेकिन संतोष ने नाम वापस ले लिया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के पाँच दावेदारों ने भी नाम वापस ले लिया। इनमें आलोक झा, अजीत सिंह, हरिश गर्ग, मनोज भोजगढ़िया व प्रवीर कृष्णा शामिल है। अब कार्यकारिणी के पाँच पदों के लिए 11 सदस्यों के बीच चुनाव होगा।सभी प्रत्याशी अपने अपने अंदाज में यूनियन क्लब का विकास का दवा कर रहे है ।।

पीएम के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी पहुँचे पीएमसीएच

धनबाद। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर पीएमसीएच की तैयारियों को जाँचने के लिए रविवार को स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के वरीय अधिकारी पीएमसीएच पहुँचे।अस्पताल के ब्लड बैंक, आईसीयू, सीसीयू का निरीक्षण किया व आपात स्थिति के लिए कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिया। अधिकारियों ने इमरजेंसी वार्ड का एक सर्जिकल आईसीयू पीएम के कार्यक्रम के दिन खाली रखने को कहा गया। आईसीयू व सीसीयू को भी पूरी तरह अलर्ट रखने को कहा गया। स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग के वार्ड का भी टीम ने निरीक्षण किया। 25 मई को सभी विभाग के डॉक्टर व कर्मचारियों को मुस्तैदी के साथ अपने विभाग में रहने की हिदायत भी दी गई है। अधिकारियों की टीम ने ब्लड बैंक को और ब्लड स्टोरेज रखने को कहा। नेशनल हेल्थ मिशन झारखंड के डायरेक्टर कृपानंद झा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य निदेशक सुमंत मिश्रा, संयुक्त सचिव सुधीर रंजन व अन्य शामिल थे। अस्पताल अधीक्षक डॉ० सिद्धार्थ सान्याल ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए विभाग से कार्डियक एंबुलेंस व डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर की मांग की गई है। कार्यक्रम से पहले एंबुलेंस व डॉक्टर धनबाद पहुँच जाने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया।

कूटनीति को दूर कर समाज को लेकर चले : रीता वर्मा

धनबाद।अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा का सम्मेलन रविवार को टाऊन हॉल में आयोजन किया गया | इस दौरान महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविनंदन सहाय का आगमन समारोह में जोरदार तरीके से स्वागत किया गया | साथ ही जिले के कायस्थ परिवार से जुटे लगभग हजारों की संख्या में लोग समाज की प्रति एक जुटता दिखाई | राष्ट्रीय अध्यक्ष रविनंदन सहाय में कहा कि समाज की वर्तमान आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक परिस्थिति कैसे ठीक हो इसे लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कायस्थ महा सभा की एक बार आंदोलन की ठोस रणनीति तैयार की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आरक्षण हमलोगों की बहुत बड़ी मुद्दा है सूबे में कायस्थ की जनसंख्या इतनी है कि हमे राजनीतिक परिवेश में भी जगह मिलनी चाहिए। आरक्षण जाति देख कर नहीं बल्कि आर्थिक स्थिति देखकर दिया जाना चाहिए। इस मांग के साथ भी कायस्थ महासभा संघर्ष कर रही है। विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हमारा देश का कल्याण कैसे हो हमारा मानवता का कल्याण कैसे हो इसकी चिंतन करने की जरूरत है | साथ ही उन्होंने कहा कि समाज की उत्थान कैसे हो सके इस पर चर्चा कि जाएगी | ओए पूर्व मंत्री प्रोफेसर रीता वर्मा ने कहा कि अगर सबसे ज्यादा अगर कूटनीति है तो वह है कायस्थों में इसे दूर करने की जरूरत है,जब तक हर व्यक्ति की मानसिकता समाज के प्रति अच्छी नहीं हो तब तक समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता, इसलिए सभी लोगों को निस्वार्थ भाव से समाज के लिए काम एकत्रित होकर करना चाहिए और सभी को लेकर चले इसमें कुछ बाधाएं भी आएगी जिसे दूर हम लोगों को ही करना है मौके पर जिला अध्यक्ष डीएन सिन्हा, चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा,उपेंद्र वर्मा,सुधीर सिन्हा, ललित सिन्हा, अजय नारायण लाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

ब्लेड मारकर नस कटने से घायल

धनबाद : जोरापोखर थाना क्षेत्र जेलगोरा भूली टाइप क्वार्टर के रहने वाले असंगठित मजदूर अशोक सिंह 40 वर्षीय ने अपनी पत्नी रीना देवी से झगड़ा कर अपने हाथ में ब्लेड मारकर नस कटने से घायल हो गए।अस्थानीये युवकों ने जेलगोरा अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पी एम की एच भेज दिया।स्थानीय लोगों ने बताया कि आलोक ने पत्नी की पिटाई कर दी तभी पत्नी जोरापोखर थाना पहुँची जिससे छुब्ध होकर आलोक ने ब्लेड से अपना नस काट लिया।

श्रमिकों ने पी ओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया

धनबाद ।। जयरामपुर कोलियरी के श्रमिकों की संडे ड्यूटी में कटौती के खिलाफ रविवार को राकोमसंघ नेता धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में श्रमिकों ने पी ओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर सभी मजदूरों ने संयुक्त रूप से संडे ड्यूटी का बहिष्कार किया .श्रमिकों द्वारा संडे ड्यूटी का बहिष्कार करने के कारण जयरामपुर कोलियरी क्षेत्र के कालोनियों व मुहल्लों में बिद्युत और पानी की आपूर्ति ठप हो गयी .भीषण गरमी से परेशान लोगों ने बीसीकेयू नेता दशरथ पासवान के नेतृत्व में बिजली पानी की आपूर्ति तत्काल करने की मांग को ले कोलियरी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया .तदुपरांत तीन घंटे बाद अभियंता युगेश्वर सिंह व सहायक प्रबंधक आर के राणा ने स्वयं बिजली पानी आपूर्ति कराई .इधर संडे ड्यूटी के मुद्दे पर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रबंधन ने मजदूरों को नियमित रूप से संडे ड्यूटी नहीं दी गयी तो राकोमसंघ आंदोलन करेगा .प्रसर्शन में धर्मेंद्र सिंह,सुखदेव मंडल,उमेश तिवारी ,रघुवर राम,उपेंद्र दास,कृषणमुरारी,बालेश्वर महतो,संजय यादव,हंसाचंद मोची ,राघव बाउरी शामिल थे।

Last updated: मई 20th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network