welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद एक नजर (14 मार्च 2018)

वर्दी हुई दागदार,दो जवानों पर महिला ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

धनबाद। जिले में पुलिस की वर्दी  एक बार फिर से दागदार हो गयी है। पुलिस के दो जवानों पर एक महिला के साथ गैंगरेप का  आरोप लगा है। पीड़ित महिला टुंडी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जबकि आरोपी दोनों जवान टुंडी थाना में पदस्थापित हैं।पीड़िता ने थाने में गुहार लगाई है, वही बुधवार को पीड़ित महिला को पीएमसीएच में मेडिकल के लिए लाया गया है | मामले में पीड़ित महिला अपने  परिजनों के साथ टुंडी थाना पहुंचकर दोनों आरोपी जवानों के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी । महिला ने प्राथमिकी दर्ज की गई है | बताया जाता है कि आरोपी जवान में से एक महिला को पहले से जानता था और जैसे ही महिला को घर में अकेली पाया दोनों जवानों ने उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया।बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला का पति किसी काम से देवघर गया हुआ था। तभी इस जघन्य अपराध को दोनों पुलिसकर्मियों ने अंजाम दिया गया है । हालांकि इस मामले में कार्रवाई नहीं होने की सूरत में पीड़ित महिला के परिजन एसएसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है  । आज पीड़ित महिला की मेडिकल हो गया है |  इस मामले में कोई कार्रवाई अबतक नहीं हुई है, यह मामला पुलिस पर आरोप होने के कारण हाई प्रोफाइल बना हुआ है और पुलिस के पदाधिकारी भी कुछ भी कहने से पहले कदम फूँक-फूंक कर रख रही है।

दो गुटों में जमकर मारपीट,प्राथमिकी दर्ज

धनबाद ।सदर थाना क्षेत्र का हीरापुर पार्क मार्केट स्थित स्वामी विवेकानंद चौक के समीप बीती रात दो गुटों में जमकर हुई मारपीट में दो की स्थित चिंताजक बताया जा रहा है वही इस घटना के विरोध में बुधवार को व्यवसायो ने विरोध में अपने प्रतिस्ठान बंद कर आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है। बतादे की हीरापुर पार्क मार्केट में राज कुमार साव और सोनू अपनी बाइक से जा रहे थे स्वामी विवेकानंद चौक के समीप एक फोरव्हीलर से बाइक की ठोकर लग गई । फोर व्हीलर में  सृष्टि रेस्टोरेंट के मालिक  राजेन्द्र यादव अपने चार साथियों के सवार थे। टक्कर के बाद दोनों ओर से नोकझोक हुई और मारपीट शुरू हो गई। पचास कदम की दुरी पर सृष्टि रेस्टोरेंट है वहा पहुंच राजेन्द्र यादव अपने अन्य लोगों को बुला लिया तबतक राजकुमार साव के भी कई लोग सुचना पाकर वहाँ पहुंच गए और दोनों गुटों के बीच लाठी और रोड़ से मारपीट शुरू हो गई इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई। इस घटना के विरोध में सभी  व्यवसाई वर्गों के सदस्यों ने धनबाद थाना में परिजन द्वारा थाना में शिकायत दर्ज कराई वही एसएसपी से मिलकर आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की। साथ कहा की हम व्यवसाई  है गुंडा गर्दी बरदास नहीं करेंगे चाहे वह कोई भी हो प्रशासन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करे अन्यथा  व्यवपारी  सड़क पर उतर विरोध प्रर्दशन करेगी। वही आज इस घटना के विरोध में आज व्यवपारी अपने अपने दुकाने बंद राखी है वही घायल के परिजन ने कहा की प्रशासन जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारी करे और हमें इंसाफ दे।

कलाकरों ने लोगों का मन मोह लिया

धनबाद।नटरंग 2018 का आयोजन द ब्लैक पर्ल्स व राष्ट्रिय नाट्य परिषद् द्वारा बुधवार को  टाउन हाल में किया गया। जिसमे बाहर से आये रंगकर्मियों द्वारा एक से बढ़कर एक एकांकी प्रस्तुत किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस नटरंग में पुरे भारत भर से कुल 10 टीमों ने भाग लिया। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्ष शारदा गिरी ने कहा की धनबाद में इसका आयोजन का मुख्य उदेश्य है की यंहा छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच के माध्यम से आगे लाया जाये। ताकि लोग धनबाद का नाम रौशन करे।

बंद रेल लाइन पुनः चालू होने तक जारी रहेगा महाधरना

धनबाद। कतरासगढ़-चंद्रपुरा बंद लाइन को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर कतरासगढ़ स्टेशन रोड में पार्षद डॉ. विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में चल रहे महाधरना आंदोलन रेल दो, या जेल दो का 258वां दिन लगातार जारी रहा। महाधरना को संबोधित करते हुए पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि जबतक डीसी लाइन पर यात्री ट्रेनों का परिचालन कतरासगढ़ स्टेशन से शुरू नही हो जाता है, तबतक महाधरना आंदोलन जारी रहेगा। महाधरना में एनुल हक, ललित सिंह, किशन पंडित, नूर अंसारी, अजय कुमार सिंह, प्रभात केडिया, नायक खटीक, मदन मोहन पांडे, राजा अंसारी, गुड़िया खातून, मंजू अग्रवाल, संतोष श्रीवास्तव, विजय कुमार, प्रभात केडिया, मोहम्मद अख्तर खान, मोहम्मद मुख्तार खान, मोहम्मद सलीम, गुड्डू अंसारी, दिनेश तिवारी, गुड्डू तिवारी, विनोद चावला, जमील अंसारी, मनोज गंभीर, अजय कुमार, किशोरी प्रसाद, राजकुमार गोस्वामी, रौनक कुमार सिंह, विजय गुप्ता, नरेश तुरी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

अज्ञात ईट भट्ठा संचालको के खिलाफ मामला दर्ज

धनबाद । जिला खनन विभाग द्वारा जिले में अवैध तरीके से ईटा भट्टा संचालित होने का पुष्टि नहीं किया जाता रहा है, जबकि गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) प्रदीप कुमार साव ने जोरापोखर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दर्जनों ईटा भट्टा पर जोरापोखर पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर जेसीबी से ट्रैक्टर पर लोड किये जा रहे मिट्टी सहित ट्रेक्टर संख्या जेएच 10 एएस- 3160 को जप्त कर पुलिस के हवाले किया। छापेमारी के बाद ईट भट्टा संचालको में हड़कंप मच गया। ज्ञात हो कि भूतगड़िया में वर्षों से अवैध ढंग से ईंट भट्ठे का संचालन हो रहा है। ईट भट्ठा बनने के उपयोग में आने वाली मिट्टी, ईट को पकाने के लिए अवैध तरीके से कोयला युक्त छाई सेटिंग कर मंगाया जाता है। भूतगड़िया में मट्टी कटाई के कारण कई जगहों पर भू-खनन का खतरा बढ़ गया है। सम्बंधित अधिकारीयों की खामोशी से कई तरह के प्रश्न उभर रहे है। जोरापोखर थाना में डीएमओ ने दर्जनों अज्ञात ईट भट्ठा संचालको के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वही जोरापोखर थाने के अधिकारी जय नारायण उरांव ने बताया कि पुलिस जाँच कर रही है जांच के बाद कारवाई किया जाएगा।

24 घन्टे अखण्ड हरि किर्तन का शुभारंभ

धनबाद । डिगवाडीह बूड़ी बांध हनुमान मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों ने 24 घन्टे अखण्ड हरि किर्तन का शुभारंभ किया।इस अवसर पर भौरा,लोदना के व्यास राजा राम शंकर, रामविलास एवं मनोज ने भजन प्रस्तुत किये। हरि किर्तन की टीम लोदना, जयरामपुर,भौरा जामाडोबा आदि क्षेत्र से पहुँचे थे। इस अवसर पर भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया। आयोजन कर्ता में रोहित बिद, जितेंद्र सोनी,बलदेव पंडित, दिपक विश्वकर्मा, राकेश बाउरी, भोला निसाद आदि थे।

क्वार्टरों के ड्रेनेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं को देखा

धनबाद । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धनबाद नगर निगम की टीम ने एफसीआई वीएसएस इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन सिंदरी के सदस्यों के साथ बुधवार को सिंदरी अंचल के वार्ड 54 एवं 55 स्थित क्वार्टरों के ड्रेनेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं को देखा तथा क्वार्टर में रहने वाले एवं एसोसिएशन प्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त किया। एसोसिएशन प्रतिनिधियों ने नगर निगम की टीम को ड्रेनेज की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि खास कर बरसात के दिनों में शौचालय जाम होने की गम्भीर समस्या से निवासियों को गुजरना पड़ता है। ड्रेनेज सिस्टम (सिवरेज सिस्टम) की सफाई की व्यवस्था खाद कारखाना सिंदरी प्रबंधन द्वारा समुचित तरीके से कराया जाता था, परन्तु कारखाना बन्दी के बाद वह व्यवस्था समाप्त हो गई है।अब नगर निगम को उस व्यवस्था को चालू रखने की कार्रवाई करनी होगी।एसोसिएशन के सेवा सिंह द्वारा आम नागरिकों से आह्वान किया गया कि ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट आदि जो भी समस्याये हो उसे लिखित रूप में नगर निगम में, एवं एसोसिएशन प्रतिनिधियों को दें।उन्होंने यह भी कहा की आज जिन क्षेत्रों का दौरा नहीं हो पाया है, उन क्षेत्रों में भी दौरा होगा।सर्वेक्षण टीम में नगर निगम के  प्रोग्रामिंग ऑफिसर गौरव वर्मा, कनीय अभियंता विनोद कुमार,सुपरवाइजर अनिल मंडल,संजीव कुमार थे ,वहीं एसोसिएशन प्रतिनिधियों में सेवा सिंह,आरसी प्रसाद, बीके मिश्रा, दारोगा सिंह,सुनील सिन्हा,आरएन तिवारी, जेएन सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद साह,मोर्गन फिलिप्स आदि शामिल थे।

Last updated: मार्च 15th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network