welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर थर्राया कोयलांचल

धनबाद।कोयलांचल में एकबार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा.फ़िल्मी अंदाज में कार में बैठे युवक पर बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाई। युवक को आनन फानन में पीएमसीएच लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 21 अप्रैल 2017 को पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड की यादें पुनः ताजा हो गई। घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र के काली बस्ती के रहने वाले 23 वर्षीय संदीप मोदी प्रतिदिन कि तरह शनिवार को अपनी कार से सुबह सुबह जिम के लिए निकला था। मटकुरिया गुरुद्वारा के समीप जिम से वापस लौटने के दौरान धनसार गोधर नौ नंबर पुल के समीप तीन बाइक सवार अपराधियों ने उसकी कार को घेर लिया। एक बाइक कार के आगे और दो बाइक कार की अगले विंडो ग्लास से संदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों द्वारा आनन फानन में संदीप को पीएमसीएच लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में लोगों की भीड़ जुटी रही। परिजनों ने बताया कि लोडिंग प्वाइंट में वर्चस्व को लेकर यह हत्या हुई है। परिजनों ने सांसद के एक रिश्तेदार गुड्डू सिंह पर ह्त्या कराने की आशंका जाहिर की है। गुड्डू सिंह की माँ वार्ड पार्षद है। परिजनों ने कहा कि संदीप भाजपा के एक नेता शंकर के साथ पार्टी के विभिन्न क्रियाकलापों में सक्रिय रहता था। गोधर स्थित बीसीसीएल की लोडिंग प्वाइंट को लेकर कई दिनों से गुड्डू सिंह के साथ विवाद चल रहा था। गुड्डू सिंह द्वारा जान मारने की धमकी देने की बात भी परिजनों ने बताई है। पुलिस फिलहाल घटना स्थल पहुँच मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस की तफ्तीश के बाद परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की सच्चाई सामने आएगी।

कोल कर्मियों ने कोलियरी मैनेजर को बनाया बंधक, मांगों के आगे झुका प्रबंधन

धनबाद।अंडरग्राउंड अलाउंस और संडे में कटौती के विरोध में बीसीसीएल कर्मियों ने पीबी एरिया के कच्छी बलिहारी कोलियरी के 12 नंबर पिट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों ने कोलियरी प्रबंधक को 5 घंटों तक बंधक बनाए रखा।बीसीसीएल कर्मियों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बिना आदेश के अंडरग्राउंड अलाउंस और संडे में कटौती का विरोध किया। इस दौरान कोलियरी मैनेजर ललन कुमार करीब 5 घंटे तक बंधक बने रहे। इसके बाद बीसीसीएल प्रबंधन और संयुक्त मोर्चा के बीच बैठक हुई और मांगों पर सहमति बनने के बाद आंदोलन खत्म हो गया कर्मचारी व नेताओं ने बताया कि बिना आदेश के ही प्रबंधन अंडरग्राउंड अलाउंस और संडे कटौती करने पर आमादा है। प्रबंधन के इस फैसले को मोर्चा के नेताओं ने गलत ठहराया है। वहीँ कोलियरी मैनेजर ललन कुमार ने बताया कि दस दिन पहले बड़े अधिकारियों के साथ हुई बैठक में तय हुआ था कि जिस कोलियरी के अंडरग्राउंड माइंस में मजदूर सरप्लस हैं उनसे माइंस के ऊपर ही काम लिया जाय। इसी के तहत सरप्लस मजदूरों को अंडरग्राउंड माइंस में जाने से रोका गया था। प्रबंधन और कर्मचारियों की बैठक के बाद फिलहाल किसी प्रकार की कटौती नहीं करने का फैसला हुआ है। सात दिन बाद इस मसले पर संयुक्त मोर्चा के साथ फिर से वार्ता होगी।

कांग्रेस के विचार धारा को जन जन तक पहुँचाना है

धनबाद । धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी का जिला पदाधिकारियों व प्रखंड अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष की बैठक जिलाध्यक्ष सीता राणा के अध्यक्षता में किया गया । उक्त बैठक झारखण्ड प्रदेश प्रभारी नेता डिसूजा व प्रदेश अध्यक्ष आभा सिंहा के निर्देश पर किया गया । बैठक में सभी पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और सभी बूथ पर पाँच महिला को जोडना है सीता राणा कही कि कांग्रेस के विचार धारा को जन जन तक पहुँचाने का काम करना है । महिला सरकार के नाकामी को जनता तक ले जाने का काम करना है । मौके पर कांग्रेस नेता मयूर शेखर झा ने भी महिला कांग्रेस सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम रही है और अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है । मौके पर अभिजीत राज कुमार गौरव उर्फ सोनू योगेन्द्र सिंह योगी रेखा देवी लक्ष्मी देवी अख्तरी खातुन गीता सिंह रूबी खारुन तारा पाठक साबो देवी देवी झा गीता सिंह शाहिना बानो हुस्ना बानो मुस्कान सावित्री कोंडा अनिता कुमारी रजीया खातुन कौशल्या देवी मंजू देवी उषा सिंह दिलीप कौर हिना खातुन लीला देवी शकुन्तला देवी सरस्वती देवी शकीला खातुन बसंती देवी सोनी कौर कुसमी देवी अलका देवी मीरा देवी देवकी देवी अजमेरी खातुन आदि मौजूद थी।

झाड़ियों से पकड़ा एक अजगर सांप

धनबाद। धनसार स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में एडीएम धनबाद (आपूर्ति) शशी झा जी के सहयोग से निरामय हेल्थ इन्श्योरेन्स एवं यूडीआईडी कार्ड की रिसीविंग तकरीबन 30 बच्चों के अभिभावकों को दी गई। आज इस शिविर में एडीएम सर ने उपस्थित सभी अभिभावकों को महत्त्वपूर्ण जानकारी दी तथा कहा कि “इन बच्चों को दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं तथा अनुदान का लाभ लेना चाहिए।पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी का यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय कार्य है। पहला कदम का एक एक कदम पूरी निष्ठा और सच्चाई से आगे की ओर बढ़ रहा है। “इस मौके पर श्रीमती निर्मला तुल्सयान जी तथा श्रीमती निर्मला अग्रवाल जी मौजूद थी ।

बाघमारा विधाय ढुल्लू महतो के अथक प्रयास से लगा 5 पिट ईस्ट कतरास में ट्रांसफॉर्मर

धनबाद । ढुल्लू महतो के अथक प्रयास व वार्ड संख्या 02 के पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान के देख रेख में छाताबाद ईस्ट कतरास 5न० पिट में खराब पड़ा ट्रांसफार्मर मरम्मत कर लगवाया गया, विगत कुछ दिनों से वार्ड संख्या02 के आधी आबादी बिजली संकट से ग्रसित थी उसी को देखते हुए, युद्ध स्तर पर बिजली संकट दूर हो ट्रांसफार्मर मर्रमत कर लगवाया गया । मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विधायक ढुल्लू महतो व पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान का इस जनहित कार्य के किये आभार प्रकट किया । इस जनहित कार्य में मुख्य रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता मो० मेराज अंसारी ,मो० बबलू अंसारी, मो० शमीम अख्तर, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अभिषेक सिन्हा, जितेंद्र यादव, दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।।

रमजान को लेकर समाजसेवी ने कराया नाली निर्माण

धनबाद। वार्ड संख्या 14 अंतर्गत गुलजारबाग में मुलभुत समस्याएं मुँह बाहें खड़ी है। रोड, नाली, पानी जैसी सुविधाओं से यह क्षेत्र शुरू से ही वंचित रहा है। इस क्षेत्र में नाली की परेशानी सबसे विकराल है। नगर निगम की उपेक्षा का दंश झेल रहे यहाँ के लोगों की उक्त समस्या के समाधान के लिए निगम के कदम इस माहे रमजान के इस पाक महीने में भी आगे नहीं बढे। ऐसे में शनिवार को समाजसेवी मुख़्तार खान लोगों की परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से नाली निर्माण का बीड़ा उठाया। नाली के निर्माण में उनके द्वारा दी गई पचास हजार की सहयोग राशि से गुलजारबाग मस्जिद के समीप लगभग सौ फ़ीट की नाली का निर्माण शुरू हुआ। इस कार्य में उन्होंने हाथों में कुदाल लेकर खुद भी कूद पड़े। उनके इस नेक कार्य में यहाँ के कई ओर लोगों ने भी श्रमदान किया। स्थानीय लोगों की गुजारिश पर निर्माण कार्य से पूर्व मुख़्तार खान ने फीता काटा। उपस्थित लोगों ने फूल माला पहना कर उनका ज़ोरदार स्वागत किया। मौके पर हाजी ज़मीर आरिफ ने मुख़्तार खान का आभार व्यक्त करते हुआ कहा कि वे समाज के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं जो हमेशा इस क्षेत्र के लोगों के सुख दुःख में साथ खड़े रहते हैं। जब कि यह कार्य का दायित्व नगर निगम के ऊपर है लेकिन वह नहीं किए। मौके पर सैफ अली खान, फहीम खान, मुमताज़, शाबिर, सेराज, अफ़रोज़, लड्डन आरिफ, अफ़ज़ल, आदि की सराहनीय भूमिका रही | मौके पर हाजी इक़बाल अहमद, फरीद अनवर, अनवर अली, मो एहसान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद। शनिवार को अग्रसेन भवन में सतरंज संघ के द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस दौरान झारखण्ड स्टेट के सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया | सतरंज संघ के सचिव अरविन्द कुमार ने कहा कि आज सतरंज उत्सव है इसमें पाँच इभेन्ट हो रहे है ।। पहला डिस्ट्रिक चैम्पियनशिप जो 18 से 20 तक होगा उसके बाद सतरंज अंडर नाइन अंडर थर्टीन उसके बाद झारखण्ड स्टेट सब जूनियर टेस्ट टुर्नामेन्ट जिसके आधार पर नेशनल टूर्नामेंट में बच्चे अपनी भागीदारी पूरा करेंगे जी लगभग 200 से 300 बच्चे पूरे राज्य से इसमें खेलेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की है का उद्देश्य है कि बच्चों की प्रतिभाओं को निखारना जिसमें धनबाद के खिलाड़ियों का अहम् स्थान है |

पीएम की आगमन को लेकर बीजेपी ओबीसी प्रकोष्ठ का बैठक

धनबाद। भाजपा जिला ओबीसी प्रकोष्ठ की एक बैठक चिरगोड़ा होटल प्रियांशू में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद अंकेश राज ने किया। उन्होंने बताया कि आगामी 25 मई को पीएम मोदी का आगमन धनबाद में होने जा रहा है। पीएम मोदी बालियापुर हवाईपट्टी में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके भाषणों को सुनने के लिए एक बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के लोग भी जायेंगे। उनकी संख्या अधिक से अधिक हो इसके निमित बैठक बुलाई गई है। ओबीसी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेवारी दी गई है कि समाज के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चमुखी विकास की ओर अग्रसर है। पिछले चुनाव में उनके द्वारा धनबाद की जनता से किया गया वायदा पूरा होने जा रहा है। यहाँ सिन्दरी में खुल रहे पुंरजीर्णोद्धार के तहत सिन्दरी खाद कारखाने का शिलान्यास नरेंद्र मोदी के हाथों से होगा। सिन्दरी खाद कारखाना से कई बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने जा रहा है। यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार में मुमकिन हुआ है। दूसरी ओर उन्होंने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति की बैठक आगामी जुलाई माह में होना तय हुआ है। मौके पर गणेश साव मनोज कुमार अजय कुमार श्रवण कुमार कौशिक दत्ता जितेंद्र कुमार राजकुमार मनोज शर्मा दिवाकर कुमार साव आदि मौजूद थे

बच्चों ने केंडल मार्च निकाला

धनबाद ।। शनिवार को देर शाम भौंरा भगत सिंह पार्क से मजदूर नेता रंजीत यादव के नेतृत्व में बच्चों ने केंडल मार्च निकाल कर भौंरा अस्पताल, गौरखूंटी ” टैक्सी स्टैंड होते भौंरा बाजार पहुँचा ।। जुलूस में लोग पालिगँज गिरिडीह के लाल शेणा के जवान उपाध्या जी जो जम्मू कश्मीर में शहीद हुए ।। शेणा के जवानों पर दिन प्रति दिन हमले हॉरहे है और हम हमलावर को माकूल जवाब नहीं दे पारहे तभी आतंकवादीयों के हौशले बढ़े है ।। अब शेणा के साथ खिलवाड़ बंद करो जवानों को पूरी सुरक्षा दो जवान के साथ हम और हमारा देश सुरक्षित रहेगा के नारे लगा रहे थे लोग ।। मौके पर वार्ड 50 के पार्षद चंदन कुमार महतो, प्रदीप ठाकुर, गफार अंसारी, पंकज पासवान, नुनु लाल पासवान के आलावे अन्य लोग व काफी तादाद में बच्चे थे ।।

सिंदरी महाविद्यालय के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया

धनबाद ।। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पहले नियमित कुलपति एवं प्रतिकुलपति की नियुक्ति पर सिंदरी महाविद्यालय के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।झारखंड के माननीय राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिक्षकों ने कहा है कि इससे कोयलांचल विश्वविद्यालय के कामकाज को गति मिलेगी तथा सक्षम एवं अनुभवी कुलपति तथा प्रतिकुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय राज्य के अग्रणी विश्वविद्यालय बनने की दिशा में अग्रसर होगा। हर्ष व्यक्त करने वालों में कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव प्रो अनिल आशुतोष, सिंदरी कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डाँ डीके सिंह, डॉ० सुरेंद्र कुमार, डॉ० ए के बरनवाल, डॉ० मनोज तिवारी, डॉ० राम प्रवेश सिंह, डॉक्टर विशु मेघनानी आदि प्रमुख हैं।

Last updated: मई 19th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network