welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

कई घंटे बिजली गुल, कहीं जल जमाव तो कहीं सड़कों पर गिरा पेड़

धनबाद । उमस भरी गर्मी से राहत दिलाने को आंधी व बारिश के साथ आई काल बैशाखी ने खूब कहर ढाया। कही पेड़ गिरा कही पर बिजली की तेज गर्जना व बादलों की गड़गड़ाहट के बीच करीब दो घंटे तक जमकर बारिश हुई। इस दौरान जिले के कई हिस्सों में पेड़ गिरे तो कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति बन गयी । कई इलाकों की बिजली भी गुल हुई। बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई। लोगों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी का कारण गया पुल के नीचे लबालब जल जमाव से हुआ। इसके वजह से न सिर्फ पैदल यात्री बल्कि वाहन चालको को भी यातायात में परेशानी उठानी पड़ी। जल जमाव के कारण यहाँ जाम की स्थिति बनी। धीरे धीरे जल की निकासी होने के उपरांत स्थिति सामान्य हुई। अमूमन हर बारिश में यहाँ का नजारा कुछ ऐसा ही रहता है।दिन के एक बजे करीब मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान में काले-काले बादल छाने से अंधेरा सा छा गया। कुछ ही देर में तेज हवाएं चलने लगी और गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। लगातार एक से डेढ़ घंटे तक बारिश होती रही। बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया।इधर मौसम विभाग के अनुसार प्री मानसून एक्टिविटी के तहत काल बैशाखी आगे भी जारी रहेगी। आंधी-बारिश का सिलसिला कुछ दिनों के अंतराल पर चलता रहेगा।

खेल स्वास्थ्य के लिए अच्छा

धनबाद । सभी पब्लिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाँ घोषित हो गई हैं। कुछ बच्चे अपने नानी घर चले गए तो कुछ हिल स्टेशन में अपने मम्मी-पाप के साथ छुट्टियाँ बिताने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन टाटा स्टील डिगवाडीह फीडर सेंटर में गर्मी की छुट्टी मनाने वाले बच्चों के लिए समर कैंप का शुरूआत किया गया । बुधवार को जामाडोबा झरिया डिवीजन महाप्रबन्धक कोल संजय सिंह ने प्रथम दिन बच्चों के बीच पहुँचे और कहा कि समर कैंप में चाहे आप प्रोफेसनल खिलाड़ी बनाना चाहते हो या नहीं बल्कि खेल स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। कंपनी द्वारा उपलब्ध सुविधा का उपयोग करे साथ मोबाईल फोन से बच्चों को दूर रहने की सलाह दी। समर कैंप में आर्चरी,फुटबॉल एथलेटिक्स क्रिकेट है। समर कैंप में शामिल होने के लिए विभिन्न स्कूलों के सात से 17 वर्ष के 325 बच्चों ने भाग लिया है । 16 मई से 25 मई तक कैम्प चलेगा । जिसमें पाँच कोच रहेंगे कार्यक्रम में एसएस जामा,अमिताभ मुखर्जी,अमित रंजन, स्पोर्ट्स कोडिमेटर एस मुखर्जी,बाला शंकर झा,मनोज सिंह क्रिकेट कोच, शमसाद आर्चरी कोच, जय राम भगत एथलेटिक्स कोच, लखन सिंह फुटबॉल कोच आदि थे।

गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने धर दबोचा

धनबाद । केंदुआडीह पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी।जब मोटरसाइकिल चोर गिरोह का एक सदस्य मोटरसाइकिल चोरी की योजना बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।डीएसपी विधि-व्यवस्था मुकेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाते हुए चोरी की योजना बनाते हुए एक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जबकि अन्य भागने में सफल हो गए। पकड़े गए अपराधी से पूछताछ की जा रही है तथा गिरोह के सरगना तक पहुँचने की तैयारी की जा रही है ।साथ ही पकड़े गए अपराधी के पास से एक बाइक और एक मारुती 800 को भी जब्त किया गया है। पुलिस के पूछताछ से पता चला कि वाहन चोर झरिया थाना क्षेत्र के चौथाई कुली निवासी विक्की चौरसिया है ।जो पिछले कई वर्षों से मोटरसाइकिल चोरी घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

संगठन को विस्तार करने पर दिया बल

धनबाद । युवा कांग्रेस की ओर से जिला कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक रखी गई। जिसके मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव प्रमंडल प्रभारी कुमार राजा उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमार संभव सिंह ने की। बैठक में मुख्य रूप से संगठन का विस्तार बूथ स्तर पर कमेटी गठन कर संगठन को मजबूती प्रदान किया जाए एवं आगामी 25 मई को प्रधानमंत्री का धनबाद आगमन पर जिले की जनता की समस्याओं को लेकर उनको प्रदेश एवं जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल बना कर ज्ञापन देने का काम किया जाएगा।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी युवाओं को मेरा आह्वान है कि 2019 में होने वाले चुनाव को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ें एवं अपनी विचारधाराओं से अवगत कराएं एवं बूथ स्तर पर कमेटी मजबूत करें जिससे हमारी ताकत बढ़ेगी और निश्चित तौर पर 2019 हमारा होगा। बैठक मैं मुख्य रूप जिलाध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद सिंह, अभिजीत राज, गौरव उर्फ सोनू, संजू वर्मा, गजेंद्र सिंह, उर्फ डेविड सिंह अनिमेष,रोहित कुमार सिंह, महबूब मनिहार, मनोहर महतो सुशील मानिकपुरी बम, भोली सिंह, सनी कुमार सिंह अजय पासवान, कमल शर्मा, अशोक मोदक, शशि गुप्ता, टिंकू अंसार, शब्बीर अली, रवि शंकर सिंह, अनुज चौहान, रवि सिंह महावीर महतो, राजा खान,सैयद इंतियाज, सिराज खान मोहम्मद सादिक अंसारी, सूरज कुमार वर्मा, रवि दत्ता अजय दास, मनोज कुमार सिंह, मोहम्मद कलीम अंसारी, मोहम्मद जियाउद्दीन हक, मोहम्मद अब्दुल अंसारी, रतन महतो, राजू कुमार दास, बसीर अंसारी, हसन अंसारी, सिराज खान, निजाम खान, महताब आलम, इम्तियाज़ खान सद्दाम हुसैन आदि उपस्थित थे

गुणवत्ता जागरूकता पखवारा दिवस

धनबाद । बीसीसीएल के सीएमडी के निर्देश पर गुणवत्तापूर्ण कोयलाउत्पादन के लिए मनाये जा रहे गुणवत्ता जागरूकता पखवारा दिवस के तहत क्वालिटी जाँच को बनी अधिकारोयो की एक टीम बुधवार को लोदना क्षेत्र का दौरा कर कोयले की गुणवत्ता को देखा . साथ ही कोयला उत्पादन में लगे अधिकारी व कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण कोयला उत्पादन के गुर बताये .टीम के सदस्यों ने कोयले की गुणवत्ता को ठीकठाक बताते हुए गुणवत्ता को और बेहतर करने को कहा ताकि मार्किट में कोयला की खरीदारों की होड़ लगी रहे .टीमके सदस्यों ने जीनागोरा,साऊथ तीसरा,नॉर्थ तीसरा,परियोजनाओं के उत्पादनस्थल ,साइडिंग,कोलडीपो,का दौरा कर क्वालिटी का निरिक्षण किया तथा कोयला की गुणवन्ता के लिए एवं ग्रेडिंग के लिए निर्मित लेबोरटी का भी निरिक्षण किया .टीम के सदस्यों ने क्षेत्र के कोयले की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने केलिएअधिकारियों द्वारा किये जा रहे प्रयास को सराहा .टीम में कोयलाभवन के एस पाठक ,कतरास क्षेत्र के ए जी एम सुदीप्तो चटर्जी,नवीन कुमार,संजय बाउरी,प्रशून चटर्जी,लोदना जीएम कल्याणजी प्रसाद,जी ओहदार ,ओमप्रकाश प्रसाद थे .जबकि जेलगोरा गेस्टहॉउस में गुणवत्ता जागरूकता पर आयोजित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक में एस एस गुप्ता,ए चक्रवर्ती ,एस के मिश्रा,उमेश प्रसाद ,के के सिंह ,सतेंदर सिंह,एम के पांडेय,ए के पांडेय,रामु प्रसाद,राजेश शर्मा, अमित कुमार ,गोपाल पासवान ,बलराम रजवार ,इस्माइल मल्लिक,मनोज तिवारी,समीर बनर्जी ,मनोज महतो थे।

कुत्ते के आतंक से परेशान लोग

धनबाद । लोदना क्षेत्र के भागा पाँच नंबर मुहल्ले में कुत्ते के आतंक से परेशान लोगों ने नगर निगम व पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग किया है .मुहल्ले में कुत्ते का आतंक इतना बढ़ गया है कि अबतक कुत्ते ने दर्जन भर लोगों को अपना निशाना बनाकर घायल कर दिया है .मंगलवार को शांति देवीएवं कपड़ा बेचने की फेरी करनेवाले जहाँगीर मिया को कुत्ते ने हमलाकर गंभीर रूप से घ्याल कर दिया है .अबतक पगलाए दोनों कुत्ते ने पूनम कुमारी बिनय पासवान ,बेबी बानो ,शम्भू कुमार ,सुरेश भुइयाँ ,चंदा कुमारी ,राजकुमार ,दीनानाथ वर्मा ,प्रियंका कुमारी समेत दर्जनभर लोगों को अपना शिकार बना चुकी है .क्षेत्र केआतंकित लोगों ने नगरनिगम के मेयर एवं थानाप्रभारी से सुरक्षा की मांग किया है .एकसप्ताह पूर्व कुत्ते के हमले से घायल बिनय पासवान ने बताया कि भागा पाँच नंबर तुरिया पट्टी में दो कुत्ता पगला गया है उक्त कुत्ते को मुहल्ले के दो व्यक्ति संरक्षण दिए हुए है, कुत्ता द्वारा उन्हें काटने के बाद जब कुछ लोग कुत्ते को मारने गए तो कुत्ते को संरक्षण दिए लोगों ने विरोध करने लगा ,जिसके कारण दोनों पक्षों की घटना होने से बच गयी.जिसके कारण कुत्ते को मारकर भगाया नहीं जा सका परिणामसरूप मंगलवार को कुत्ते ने शांति देवी और एक फेरीवाले जहाँगीर मिया को काटकर घायल कर दिया है .फलतःकल की घटना के बाद कुत्ते को संरक्षण दे रहे लोगों एवं ग्रामीणों के बीच तनाव उत्पन हो गयी है तनाव को देखते हुए क्षेत्र में कभी भी मारपीट की घटना घट सकती है .कुत्ते के आतंक से लोगों का जीना मुहाल हो गया है ।।

सीएमडी के दौरे से अधिकारियों के होश पाख्ता

धनबाद ।। बीसीसीएल के सीएमडी एके सिंह ने बुधवार को अचानक लोदना क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों के होश पाख्ता कर दिया .क्षेत्र के अधकारियों के चेहरे से कुछ देर के लिए रौनक अचानक फीकी पड गयी.सीएमडी श्री सिंह ने कतरास क्षेत्र के दौरा के बाद धनबाद वापसी के क्रम में लोदना क्षेत्र के दौरा करने की सूचना सीएमडी ने दौरे से मात्र आधा घंटा पहले जीएम को दिया .फलतः जीएम समेत सारे अधिकारियों के होश पख्ता हो गए और सभी में हड़कंप मच गया ,आननफानन में सारे अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में कामकाज को दुरुस्त करने में जुट गए .इसी बीच सीएमडी ने जीनागोरा ,एनटी,एसटी की विभागीय उत्खनन परियोजनाओं का निरिक्षण किया .उन्होंने परियोजनाओं के अचानक निरिक्षण में किसी तरह के खास खामिया नहीं पाए जाने पर तथा उत्पादन प्रकिरिया व मशीनों के रखरखाव की कार्यसंस्कृति के लिए जीएम और उसके टीम की प्रशंसा किया .सीएमडी ने परियोजना में उत्पादनस्थल और कोयला डिस्पैच स्थल का जायजा लिया .उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगले माह मानसून आ जाएगी इसलिए बरसात को देखते हुए परियोजनाओं में अभिसे ही सुरक्षित उत्पादन के लिए मशीनों की रखरखाव के प्रति सजग रहने एवं पम्पिंग ब्यवस्था को और बेहतर करने तथा अग्नि क्षेत्र में सिर्फ तलाव बनाने से नहीं बल्कि सुरक्षा के ख्याल से उत्पादनस्थल के अग्नि क्षेत्र में पानी का नियमित छिड़काव करने को कहा.सीएमडी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे बरसात के पहले दो माह के अंदर कोयला वाले फेस से कोयला निकासी कर ले साथ ही उत्पादन को और बढ़ाने के लिए तथा ज्यादा से ज्यादा गुणवत्तापूर्ण कोयला डिस्पैच करने में जुट जाये .उन्होंने देवप्रभा आउटसोर्सिंह परियोजना का भी निरिक्षण कर आउटसोर्सिंह प्रबंधन को भी उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया .मौके पर जीएम कल्याणजी प्रसाद ,के के सिंह ,एके पांडेय ,ए चक्रवर्ती उपस्थित थे ।।

Last updated: मई 16th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network