welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

भाजपा ढोंगियों की सरकार है सिर्फ बड़े बड़े वादे करती है धरातल पर कुछ नहीं

धनबाद । मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला कमेटी की ओर से धनबाद जिले में पानी बिजली की समस्याओं को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन एव झारखंड सरकार का पुतला दहन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन महतो उपस्थित थे. धरना को संबोधित करते हुए पवन महतो ने कहा कि पूरे जिले में पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। धनबाद जिले के बलियापुर से लेकर पूरे धनबाद जिले में पानी की घोर समस्या है। पर सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं कि जा रही है।झारखंड सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं कि जा रही है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था करनी चाहिए थी। प्रदेश सरकार की ओर से बिजली दरों में की गई बढ़ोत्तरी से जहाँ शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैं, वहीं गाँवों में फिक्स चार्ज वाले उपभोक्ताओं की चिंता भी बढ़ गई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में अचानक वृद्धि कर अतिरिक्त बोझ डाला है। इस वृद्धि का सबसे अधिक प्रभाव शहरी गरीब व ग्रामीण क्षेत्र के उन उपभोक्ताओं पर पड़ेगा जो फिक्स चार्ज के कनेक्शन पर बिजली का उपभोग कर रहे हैं। मार्क्सवादी युवा मोर्चा के लालचंद महतो ने बिजली की दरों में वृद्धि को गरीब व किसान विरोधी फैसला बताते हुये कहा कि मा.य़ु.मो नई बिजली दरों के विरोध में आंदोलन कर गरीबों की लड़ाई लड़ेगी। यह सरकार ढोंगियों की सरकार है सिर्फ बड़े बड़े वादे करती है धरातल पर कुछ नहीं है ।मुख्य रूप से जिला सचिव अब्दुल मनान, लाल चंद महतो, राणा चटराज, सलमान रवान आदि उपस्थित थे ।

जमानत मिलने पर निकले जेल से कोल कारोबारी

धनबाद । हाई कोर्ट से सशर्त जमानत पर शुक्रवार को कोल कारोबारी दीपक सवारियाँ धनबाद मंडलकारा से बाहर आ गए है. उन्हें हाइकोर्ट ने पिछले दिनों ही जमानत दे दी थी. अधिवक्ताओं के लगातार आठ दिनों की हड़ताल के वजह से क़ानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण बाहर नहीं आ पा रहे थे. जेल से बाहर आने के उपरांत उन्होंने बताया कि शुरू से ही उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था. आगे भी कोर्ट उन्हें निर्दोष पाते हुए बाइज्जत बरी करेगी, न्यायालय पर पूरा भरोसा है. उन्होंने पुराना बाजार के कोयला कारोबारी अनिल गोयल पर साजिश के तहत झूठे केस में फ़साने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि उन्होंने किसी भी तरह के फर्जीवाड़े से इंकार किया. अनिल गोयल को चोरी का कोयले का अवैध व्यापार करने का आरोप लगाया साथ ही अनिल गोयल व उसके भाई पर जमीन हड़पकर अपने नामपर जमीन की रजिस्ट्री करा लेने का भी आरोप लगाया है. दीपक सांवरिया धैया चंचनी कॉलोनी के रहने वाले है. विदित हो की दीपक के खिलाफ भावेश कोमोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर त्रिलोकी सिंह ने धोखाधड़ी कर एक करोड़ 32 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया था.इस मामले में दीपक सांवरिया के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था. पुलिस 4 फ़रवरी को बैंक मोड़ क्षेत्र से दीपक को गिरफ्तार किया था. 5 फ़रवरी को उन्हें जेल भेज गया.

गोल्फ ग्राउंड में मौज मस्ती के साथ देखे आईपीएल का सीधा प्रसारण

धनबाद । वीवो आईपीएल के फैनपार्क के आयोजन को लेकर गोल्फ ग्राउंड में की जा रही तैयारी जोरों पर है. बीसीसीआई के प्रमोशन कार्यक्रम के तहत डीएनए इंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड, धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में फैनपार्क का आयोजन करने जा रही है. क्रिकेट के प्रेमी 12 और 13 मई को होनेवाले वीवो आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण यहाँ विशाल स्क्रीन पर देख सकेंगे. फैनपार्क के इस आयोजन में क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम में बैठकर मैच देखने जैसा अनुभव मिलेगा. 12 व 13 मई को शाम चार बजे से देर रात 11 बजे तक मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. फैनपार्क में मेडिकल स्टाल, चाइल्ड जोन, फूड स्टाल के अलावा अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. आईपीएल फैन पार्क मतलब फुल मौज मस्ती. इस बार वीवो आईपीएल फैन पार्क 36 शहरों में होगा जिसमें राजस्थान के बीकानेर और जयपुर शामिल है. बीसीसीआई ने आईपीएल को बढ़ावा देने के लिए 2015 में आईपीएल फैन पार्क शुरू किया था. यह शुरू में देश के केवल 16 शहरों तक सीमित था लेकिन अब यह बढ़कर 36 शहरों तक जा पहुँच गया है. इन सभी शहरों के प्रत्येक स्थल में आईपीएल के मैचों के लाइव प्रसारण के लिए बड़े टीवी स्क्रीन लगाए जाते है, जिसमें दर्शकों को स्टेडियम में बैठे हुए मैच को देखने जैसा अनुभव प्राप्त होता है. इन स्थलों पर प्रवेश नि:शुल्क होता है.

उत्कृष्ट कार्यों के लिए 80 रेलकर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र

धनबाद।मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर पूर्व मध्य रेलवे महिला संगठन की ओर से ग्रुप डी के कुल 80 कर्मियों को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रेलवे ऑडिटोरियम में हुआ। सभी विभागों से चार चार कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में लक्ष्मी विकास केंद्र में तैयार होने वाले शुद्ध मसालों का भी स्टॉल लगाया गया। संगठन की सचिव प्राची झा ने बताया कि वीमेन वेलफेयर की ओर से केंद्र संचालित है जिसमें तीन कर्मी लगातार मेहनत करके शुद्ध मसाला तैयार करते है। इस मसाले का इस्तेमाल आज रेलवे के अधिकारी एवं कर्मियों के घरों में हो रहा है। मसाले की बिक्री से जो भी आर्थिक लाभ होता है उसे संगठन वेलफेयर के कामो में ही लगाये जाते है। मौके पर संगठन की सचिव प्राची झा,ने बताया कि कर्मी रेलवे हमारे रीढ़ है रेल कर्मियों के प्रयास से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे है

दुकान हटाने का नोटिस मिलने पर दुकानदारों ने दिया धरना

धनबाद। बरटांड़ से सिटी सेंटर तक रोड चौड़ी करण में बरटांड़ की 11 दुकानो को तोड़ने की नोटिस के खिलाफ शुक्रवार को बरटांड़ चैंबर ने दिया धरना | साथ ही बरटांड़ के सभी दूकानदार अपनी दुकानें बंद कर धरना पर बैठ गए | आपको बताते चलें की रोड चौड़ी करण में जिला परिषद् की 11 दुकानो को पीडब्लूडी ने नोटिस जारी किया है | चैंबर के लोगों ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि एक सप्ताह पहले नोटिस दिया गया था लेकिन एक नोटिस के बाद तुरंत कार्रवाही होना ये कही से न्याय सांगत नहीं है कम से कम तीन नोटिस के बाद ही कार्यवाही होनी चाहिए थी साथ ही उन्होंने कहा कि हमलोग लगभग 25 वर्षों से अपनी अपनी दुकान चला रहे है आज अचानक हमलोगों को हटाया जा रहा है ऐसे में हमलोग कहा जाएँगे कम से कम हमलोगों को पहले 11 दुकानों का पुनर्वास दे दे उसके बाद हटाया जाए इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि यदि वो स्वेक्षा से नहीं आएंगे तो हमलोग इसका पुरजोर विरोध करेंगे |

टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

धनबाद।जिले में पहली बार टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन धनबाद क्लब में किया जा रहा है | जिसमें झारखण्ड के सभी जगहों से खिलाडी इसमें भाग ले रहे है | टेनिस टूर्नामेंट का आयोजक रविजित सिंह नाग ने बताया कि जिले में पहली बार टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है इसमें रांची और जमशेद पुर के काफी टीमें पार्टिसिपेट कर है ये तीन दिन का टूर्नामेंट है इस टूर्नामेंट में जिले के भी लड़किया है जो बहुत ही अच्छा खेल रही है |

बाहुबली विधायक नहीं आम आदमी का सिपाही चाहिए

धनबाद । झरिया विधानसभा क्षेत्र के मोहरीबांध, दुर्गापूर न्यू कालोनी सहित लोदना, बागडीगी क्षेत्र में ग्रामीण युवाओ की समस्याओं से रूबरू होने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सदस्य संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में आम आदमी का सिपाही बनकर जनहित में लोगों की समस्या से अवगत हुए । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन में लोग पानी बिजली के लिए तरस रहे हैं, भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है. बिजली बिल वृद्धि के कारण आम जनता परेशान है जनवितरण प्रणाली में भरष्टाचार चरम पर है ।श्री सिंह ने कहा कि झरिया कि जनता को बाहुबली विधायक नहीं आम आदमी का सिपाही चाहिए । उन्होंने कहा कि हम जल्द ही झरिया में आम जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए पदयात्रा पर निकालेगें । भाजपा के नेता दलितों के घर खाना खाने के बाद फोटो ऐसे खिंचवा रहे हैं जैसे जहर खाकर बच गए हो । आज जनसंपर्क कार्यक्रम में इरफान खान चौधरी, राजेश निषाद मुस्ताक खान, दिपक निषाद, रणजीत सिन्हा, अजय निषाद, विजय यादव, संदीप सिंह, अरूण महतो, राहुल निषाद ,संतोष मंडल, राजकुमार सिंह, राजन निषाद, उतम सरकिल, शिवा निषाद, दिपक निषाद, राजा निषाद, छोटू सिंह श्याम साहू, बिनोद भगत आदि थे ।

नक्सल प्रभावित युवाओं के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह को दिया ज्ञापन

धनबाद ।। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक सिंह के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि झारखण्ड देश का एक अति संवेदनशील नक्सली प्रभावित क्षेत्रों है यँहा बड़ी संख्या में नक्सली युवाओं को समाज के मुखधारा से भटका कर अपने संघठन में शामिल कर रहे है ,नक्सल प्रभावित क्षेत्रों सरकार के लाभकारी योजनाओं को चला कर भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में लाया जा सकता है,हमे ऐसे क्षेत्रों में सरकार को योजनओं का प्रचार प्रसार करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिलवाना चाहिए,मुद्रा योजना से बेरोज़गार युवाओं को छोटा-मोटा व्यवसाय स्थापित करने में मदद मिलेगी,कौशल विकास योजना से युवाओं को कार्य करने का हुनर मिलेगा जिससे वो अपनी आजीविका चला सकेंगे और मुख्यधारा से नहीं भटकेंगे,अन्य योजनाओं का भी भरपूर फायदा हमें इन क्षेत्रों में लोगों को पहुँचाना चाहिए जिससे यह लोग नक्सलीयों की बातों में न आये ।माननीय केंद्रीय गृह मंत्री जी ने जल्द से जल्द इस पर विचार करने का आसावान दिया,कहा कि आपकी सुझाव बहुत बढ़िया है हम जल्द ही इस दिशा में कदम उठाएंगे और माननीय मंत्री जी ने धनबाद का हालचाल लिया और कानून व्यवस्था की जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता जीतेन्द्र प्रसाद,दीपक बाउरी,सत्यम साहनी,विक्रम सिंह,राजेश बाउरी,मनोज आदि थे ।।

Last updated: मई 11th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network