welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव, डीजीपी ने किया नीरिक्षण

धनबाद। आगामी 25 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धनबाद आगमन को लेकर झारखण्ड के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, डीजीपी डी.के.पाण्डेय, गृह सचिव एस.के.जी.राहठे ने आइआइटीआइएसएम, बलियापुर हवाई पट्टी, सिन्दरी खाद कारखाना तथा गोल्फ ग्राउंड का नीरिक्षण किया। बरवाड्डा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्य सचिव ने कहा कि 25 मई को प्रधानमंत्री का धनबाद में संभावित दौरा है। उनके आगमन को लेकर आइएसएम प्रबंधन की ओर से संस्थान के दिक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री की उपस्थिति का अनुरोध किया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी स्थलों का निरीक्षण करने के बाद कार्यक्रम की अवधि तैयार की जाएगी। हवाई पट्टी पर तीन हेलीपैड, पार्किंग स्थल, हवाई पट्टी की घेराबंदी, वाटर प्रूफ पंडाल, वीआइपी मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन को मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ए.दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटीएसपी, डीडीसी, डीआरडीए निदेशक सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

धनबाद सहित पाँच जिलों का असंतोष जनक प्रदर्शन

धनबाद : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह सूचना जनसम्पर्क विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि जनसंवाद से जुड़े शिकायतों के निष्पादन में लापरवाही किसी भी कीमत परबर्दाश्त नहीं कि जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिले व विभाग के नोडल अधिकारी शिकायतों के निष्पादन में गंभीरता बरतें। श्री वर्णवाल ने सूचना भवन सभागार में विडियो कॉन्फ्रेंसिंह के माध्यम से 16 शिकायतों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान शिकायतों के निष्पादन में असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले जिले धनबाद, पलामू, गिरिडीह, रांची व हजारीबाग के नोडल अधिकारी को शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। पूरे राज्य में सब से अधिक शिकायतों के लंबित रहने को लेकर उन्होंने गिरिडीह के नोडल अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर मामले का निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि जिन जिलों के पास 500 से अधिक शिकायतें लंबित रहेंगी वहाँ के उपायुक्तों को भी जवाब देना होगा।

झोला छाप डॉक्टर पर एफआईआर

धनबाद : झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ तीन अस्पतालों में छापेमारी की गयी। इसमें एक अस्पताल को सील कर दिया गया है। दो डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बाघमारा के एमओआईसी डॉ० मनीष कुमार ने कतरास में संचालित सरस्वती सेवा सदन में छापेमारी की। यहाँ कंपाउंडर मरीजों का इलाज करते पाया गया। इस अस्पताल को सील कर दिया गया है। इसके संचालक तथा कथित चिकित्सक डॉ० नंद कुमार केवट के खिलाफ स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। गोविंदपुर की एमओआईसी डॉ० शीला कुमारी ने गोविंदपुर थाना में ओम साईं हॉस्पिटल के संचालक डॉ० विकास रमण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। ये दोनों तथा कथित डॉक्टर बिना किसी वैध डिग्री के अस्पताल चला रहे थे और लोगों का इलाज कर रहे थे। एसडीओ अन्नय मित्तल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को झरिया के दो नर्सिंह होम में छामेमारी की। डॉ० राजकुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने पहला धावा झरिया के मुस्कान सेवा सदन में बोला। यहाँ डॉ० शेखर कुमार को डॉक्टर बताया गया। टीम ने जाँच के लिए यहाँ से कई कागजात जब्त किए हैं। झरिया के ही लक्ष्मी नारायण अस्पताल में भी छापेमारी की गयी। टीम के पहुँचते ही संचालक पीके मोहन अस्पताल से फरार हो गया। झरिया एमओआईसी को पीके मोहन के खिलाफ एफआईआर कराने का निर्देश दिया गया है।

नाबालिक बच्चे का अपहरण कर किया अप्राकृतिक यौनाचार

धनबाद : 14 साल के नाबालिक बच्चे का पहले तो अपहरण किया उसके बाद उस बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार कर डाला। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बच्चे को बरामद करने के साथ ही घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि पीड़ित परिजन द्वारा लोयाबाद थाना में बच्चे कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मदनाडीह मोड़ के समीप एक आवास से बच्चे और घटना में शामिल दो युवकों को धर दबोचा। घटना में प्रयुक्त की गई स्कूटी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पीड़ित बच्चे ने पुलिस को बताया कि मोनू सिंह और अभिषेक कुमार उसे घर के समीप से स्कूटी पर उठा कर ले गए और एक कमरे में ले जाकर मोनू सिंह ने उसके साथ यौनाचार किया। मोनू सिंह और अभिषेक दोनों सेन्द्रा के रहने वाले हैं। मोनू सिंह पर लूट, दंगा, मारपीट सहित कुल छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल बच्चे को मेडिकल के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।

दो टन कोयला एवं 9 साईकल जब्त

धनबाद । अलकडीहा ओपी क्षेत्र के पहाड़ी गोंडा तारगाछ के पास बुधवार को सीआईएसएफ के उप कमांडेंट बिनय कु. बर्मा के निर्देश पर सीआईएसएफ की टीम ने औचक छापेमारी कर दो टन कोयला एवं 9 साईकल जब्त किया. जब्त कोयला को एनटीएसटी प्रबंधक को सौंप दिया एवं साईकिल को अलकडीहा पुलिस को सौंप दिया. साईकिल सौंपते ही ओपी के बाहर कोयला तस्करो की भीड़ जमा होने लगी. पूछने पर नाम नहीं छापने के शर्त पर उन्होंने बताया कि पकड़े गए साईकिलों को अलकडीहा ओपी से कुछ राशि ले कर छोड़ दिया जाता है. अलकडीहा ओ पी प्रभारी से पूछने पर ऐसी बात से इंकार किया. छापेमारी का नेतृत्व सीआईएसएफ के एएसआई राम भक्त कर रहे थे ।

शार्टशर्किट के चलते घर में आग लग गयी

धनबाद । अलकडीहा ओ पी क्षेत्र के ईस्ट बरारी बजरंगबली मंदिर के समीप बुधवार को दोपहर में शार्टशर्किट के चलते असंगठित मजदूर मनोज हाड़ी के घर में आग लग गयी। आग लगने के कारण घर में रखे फ्रीज,टीवी ,आलमीरा ,कपड़े,बर्तन ,पलंग समेत पच्चास हजार के घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गयी है । स्थानीय लोगों के द्वारा लगभग दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाकर पड़ोस के अन्य सात घरों को आग से जलने बचा लिया गया .बताया जाता है कि मनोज स्थानीय आउटसोर्सिंह परियोजना में काम करने गया हुआ था तथा उसकी पत्नी अपनी पुत्री के साथ किसी काम से धनबाद गयी हुई थी एवं उसके दोनों लड़के घर के बाहर खेल रहे थे तभी उसके खपरैल घर के छप्पर में शार्ट शर्किट से आग लग गयी .आग लगता देख मनोज के लड़को ने शोरगुल किया तभी स्थानीय लोगों ने ड्यूटी में स्विचमैन के नहीं रहने के कारण किसी तरह लाइन काटकर आग पर पानी छिड़काव कर काबू पाया गया ।

केबल चोर पकड़ने में पहांडी के लोग सक्रिय

धनबाद । केबल चोर पकड़ने में पहांडी के लोग सक्रिय थे। चोरों को खदेड़ कर केबल को मैगजीन घर के पास से बरामद किया । चोर भागने के क्रम में दो बम का विस्फोट भी किया। पुलिस ने भी एक फायर किया। अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी है। विस्थापित बस्ती के लोग और कलाली तथा भूली रोड के लोग एक्टिव होते तो एक दो चोर जरूर पकड़ा जाता। पहांडी के अशोक कुमार निषाद का मैगजीन के पास दो चोर के साथ आमना सामना हो गया। अशोक के साथ रेंगुनी के एक युवक संजीत कुमार निषाद था। सामने आकर चोर ने बम मारने की धमकी देने लगा तो दोनों अपनी बाईक को छोड़ कर अपनी जान बचाते हुए भागे, उसके बाद भी चोरों का पीछा नहीं छोड़ा। लेकिन कलाली रोड, विस्थापित बस्ती और भूली रोड के लोग मदद नहीं की, मदद करते तो रात में एक दो चोर अवश्य पकड़ा जाता। विस्थापित बस्ती, कलाली रोड और भूली रोड के लोग डरपोक का परिचय दिया। काफी हल्ला होने के बाद भी एक आदमी भी बाहर नहीं निकले। जो शर्म की बात है और इशका फायदा उठाते हुए चोर भागने में सफल रहा ।

काला बिल्ला लगा कर जबरदस्त विरोध जताया

धनबाद । धनबाद ज़िला चैंबर के आवाहन पर जिला के अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं अन्य व्यापारियों को झूठे मुकदमा में फसाने के विरोध में धनबाद जिला थोक वस्त्र विक्रेता संघ सदस्यों ने काला बिल्ला लगा कर जबरदस्त विरोध जताया। साथ ही अविलंब अध्यक्ष समेत सभी व्यापारियों पर झूठा मुकदमा वापस लेने की अपील की। आज विरोध करने वालों में संघ के अध्यक्ष उमेश हेलीवाल, आजाद कृष्ण अग्रवाल अजय अग्रवाल प्रवीण अग्रवाल जगजीत सिंह सरदार जसवंत सिंह, संजय खंडेलवाल, अमित नांदोली रमेश नांदोली पवन केजरीवाल सुरेंद्र अग्रवाल विनोद वालिया लिटिल खंडेलवाल और काफी सदस्यों ने भागीदारी की।

अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में दो युवक गिरफ्तार

धनबाद । लोयाबाद पुलिस ने अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में बुधवार को दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। भुक्तभोगी नाबालिग युवक को मेडिकल जाँच के लिये पीएमसीएच धनबाद भेजा गया है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकड़ा निवासी भुक्तभोगी नाबालिग युवक व उसका एक साथी मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे बांसजोड़ा से अवैध कोयला साइकिल में लादकर लोयाबाद होते हुए एकड़ा की ओर जा रहा था। तभी सेन्द्रा निवासी मोलू सिंह व अभिषेक कुमार ने साइकिल रोक पुलिस को इस बात की खबर कर दी। स्थानीय पुलिस द्वारा लोयाबाद मोड़ आकर साइकिल व कोयला को बरामद कर लिया गया। मौका पाकर कोयला ला रहे दोनों युवक पास में ही छुप गये। पुलिस के जाते ही मोलू व अभिषेक ने दोनों युवक को लोयाबाद थाना से साइकिल छुड़ाने की बात कहकर जबरन ले जाने का प्रयास करनें लगा। ऐसे में एक युवक मौका पाकर फरार हो गया। दूसरे युवक को मोलू व अभिषेक स्कूटी में बैठाकर सेन्द्रा यज्ञ मंडप स्थित एक खाली आवास में ले जाकर अप्राकृतिक यौनाचार करने लगा। पुलिस को  देर रात करीब एक बजे भुक्तभोगी युवक के घर वाले ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए भुक्तभोगी नाबालिग युवक को मदनाडीह मोड़ से बरामद किया। घटना में शामिल मोलू सिंह को सेन्द्रा व अभिषेक कुमार को गोधर स्थित शितलहरा मंदिर से रात के करीब दो बजे गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस घटना में प्रयुक्त कमरा से चादर सहित स्कूटी को बरामद कर थाना ले आई। भुक्तभोगी नाबालिग युवक के ब्यान पर पुलिस ने अपहरण व अप्राकृतिक यौनाचार के साथ पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर घटना में शामिल दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कांग्रेस अंचल कार्यालय पर एकदिवसीय धरणा प्रर्दशन

धनबाद ।। झारखंड कांग्रेस प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार के निर्देश पर झरिया प्रखंड/नगर कांग्रेस के नेतृत्व में भरष्टाचारी रघुवर सरकार के राज में बिजली दर में भारी बढ़ोत्तरी,भुखमरी,बेरोजगारी,जन वितरण प्रणाली में लूट खसोट,बलात्कार,चौपट कानुन वयवस्था,के विरोध में झरिया अंचल कार्यालय पर एकदिवसीय धरणा प्रर्दशन कर महामहिम राज्यपाल के नाम अंचल अधिकारी को मांग पत्र देकर विधि व्यवस्था दुरूस्त करने का मांग किया।प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि शमशेर आलम ने कहा कि भष्ट्राचारी रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल है,आज राज्य की जनता परेशान बेहाल हर दिन हो रहें हैं,दुसरी ओर यहाँ के भाजपा संसद, विधायक,मेयेर,केवल जुमले बाज़ी का घुट पीला रहे है जबकि पूरे धनबाद में सरकारी तंत्र फैल है चारों ओर अराजकता का माहौल है।येसे निकम्मी रघुवर सरकार को बर्खास्त करनें की जरूरत है।धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से पर्यवेक्षक मनोज कुमार सिंह,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बिरेंदर गुप्ता,नगर अध्यक्ष अशोक वर्णवाल,मुख्तार खान,प्रमोद चंद्रवंसी,मदन लाल खन्ना,युवा कांग्रेस के संजू वर्मा,कमल शर्मा,गणेश बहादूर सिंह,प्रितम रावानी,शिव समभु प्रसाद,प्रदेश OBC सचिव राजु नोनिया,प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग संयोजक मुसताकीम अंसारी,विनोद राजवार,सुनील दुबे,संजय चौहान,निशार अहमद,अर्जुन विश्वक्रमा,एकराम कुरैशी,रामजी सिंह,कमाल खान,पप्पू पांडे,बाबू अंसारी,राजु झा,मीनी साव,राजेंद्र साव,भगवान दास,किशोर राऊत,इमतियाज आलम,अशोक राम,दिलीप राजक,मो समसुददीन,वीरेन्द्र यादव,हरिओम कुमार,बिरेंदर बहादूर सिंह,तपन सरकार,हलीम अंसारी,मो नायार,पिंटु तुरी, महिला कांग्रेस की गीता देवी सिंह,बेबी खतुन,सुनीता कुमारी,सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित हुए।

ज्यादा गुणवत्तापूर्ण कोयला उत्पादन कर डिस्पैच करने का निर्देश

धनबाद ।। कोयला मंत्रलय के सहायक कोयला सचिव एन के सुधांशु ने अचानक लोदना क्षेत्र के नौ नंबर साइडिंग का निरिक्षण कर अधिकारियों को सकते में डाल दिया। उन्होंने बीसीसीएल को आर्थिक स्थिति से उबारने के लिए ज्यादा से ज्यादा गुणवत्तापूर्ण कोयला उत्पादन कर डिस्पैच करने का निर्देश दिया .श्री सुधांशु के दौरे के दौरान सीवीओ कुमार अनिमेष ,डी टी देवल गंगोपाध्याय ,जीएम कल्याणजी प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद,के के सिंह,ए के पांडेय उपस्थित थे। साइडिंग के निरिक्षण के दौरान साइडिंग में लगी रेलवे रैक की प्रकिरिया को देखा .इस दौरान कोयला उत्पादन में भूमिगत आग,गैस रिसाव,एवं उत्पादनस्थल के आसपास ग्रामीण मुहल्लों के चलते हो रही परेशानियों से कोयला सचिव को अवगत कराते हुए इसके निराकरण के लिए तत्काल मुहल्लों का शिफ्टिंग कराने की बात कहा.सहायक कोल सचिव श्री सुधांशु ने कहा कि हमारे पास कोकिंग कोल की कमी नहीं है ,कमी है तो सिर्फ कार्यसंस्कृति में आत्मविश्वाश की .उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर समान अच्छी हो तो खरीदारों की कमी नहीं होती है। इसलिए हमसबों को मिलकर ज्यादा से ज्यादा गुणवत्तापूर्ण कोयले की उत्पादन करना जरूरी है .उनका आज का दौरा भी इसी से सम्बंधित है ,वे देखने आये है कि कंपनी.के अधिकारी को कोयला उत्पादन के लिए 42 मिलियन टन और डिस्पैच के लिए 44 मिलियन  टन जो टारगेट दिया गया है उसके लिए प्रबंधन ने अपने स्तर पर क्या तैयारी की है .उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधन की तारीफ करते कहा कि उनके अचानक दौरे के बाद भी साइडिंग में रैक लोडिंग की प्रकिरिया काफी अच्छी दिखी ,खासकर साइडिंग में रैक लोडिंग के क्षमता तक ही कोयला स्टॉक रहना अच्छी बात है इससे कोयला चोरी रुकेगी .उन्होंने साइडिंग की साफसफाई और रौशनी की ब्यवस्था को सराहा .लेकिन प्रदूषण नियंत्रण के लिए सड़को पर एवं उत्पादनस्थल पर जल छिड़काव की ब्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया तथा अग्निप्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों को जिला प्रशासन से सहयोग लेकर शिफ्टिंग कराने को कहा.साइडिंग दौरे से पूर्व श्री सुधांशु पाथरडीह वेब्रिज का निरिक्षण कर क्षेत्र से मेजिया पावर हाउस केलिए कोयला लोड रैक का हो रही वजन को देखा ।। दौरे के क्रम    मे.साइडिंग में ही झारक्राप्ट के सहयोग से कंपनी द्वारा निर्मित शाल से श्री सुधांशु को ,सीवीओ कुमार अनिमेष ,डी टी देवल गंगोपाध्याय को जीएम कल्याणजी प्रसाद ने सम्मानित किया।

Last updated: मई 9th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network