चौपारण सीएचसी अस्पताल में लंबे समय के बाद महिला एमबीबीएस चिकित्सक की हुई प्रतिनियुक्ति

चौपारण सीएचसी अस्पताल में वर्षों से महिला चिकित्सक की कमी महसूस की जा रही थी।एमबीबीएस महिला चिकित्सक डॉक्टर पूजा के रूप में योगदान देते ही बुधवार को पूरी हो गई। बताते चलें कि विगत 2 वर्षों से चौपारण सामुदायिक अस्पताल में स्थाई तौर पर महिला चिकित्सक की कमी महसूस की जा रही थी। लगभग 2 वर्ष पूर्व काफी जद्दोजहद के बाद रुचिका मोहन पसीने ने इस अस्पताल में योगदान देने के बाद से लगातार अनुपस्थित रही, जिससे चौपारण जैसे बड़ी आबादी वाले प्रखंड में महिला रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके लिए लगातार जनप्रतिनिधि एवं प्रेस के माध्यम से चौपारण में महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की मांग की जाती रही, इसी का परिणाम है कि आज एमबीबीएस चिकित्सक डॉक्टर पूजा ने बुधवार को महिला चिकित्सक रूप में यहाँ योगदान दिया पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पूरी निष्ठा के साथ महिलाओं का इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कोशिश होगी कि यहाँ की महिला रोगियों को इलाज हेतु बाहर जाने से रोका जाए ।गौरतलब है कि डॉक्टर पूजा चुरचू सामुदायिक अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में सेवा दे चुकी है।

Last updated: मार्च 3rd, 2022 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।