बदहाल बिजली व्यवस्था के लिए भ्रष्ट अधिकारी जिम्मेदार – किसान नेता दीप नारायण सिंह

गोमो : भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीपनारायण सिंह ने शुक्रवार को तोपचांची स्थित गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की रघुवर सरकार का लक्ष्य है कि घर-घर में बिजली पहुँचे और 20 से 22 घण्टे निबाध्य रूप से लोगों को बिजली मिले ।

इसके लिये सरकार निरंतर प्रयास कर रही है । सरकार विभाग को तार, पोल, ट्रांसफार्मर आदि पर्याप्त मात्रा में सामाग्री और निधि उपलब्ध करा रही है ।

सरकार बिजली के मामले में गंभीर है पर गाँव गरीब, मजदूर, किसान विरोधी कॉंग्रेसी मानसिकता वाले बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी सरकार को बदनाम करने के लिए टुंडी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखण्डों में बिजली की आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं कर रही है ।

खास कर तोपचांची, गोमो, राजगंज, में बिजली की आपूर्ति में लापरवाही बरती जा रही है ।

तोपचांची प्रखण्ड के कई गाँव में सप्ताह सप्ताह दिन तक बिजली आपूर्ति छोटा-मोटा फॉल्ट के कारण नहीं हो पा रही है ।

जरा सा तेज हवा चली नहीं के 24 घण्टा तक बिजली ग़ायब हो जाती है ।

लोग इस बरसात के उमस भरी गर्मी में बेहाल हो जाते हैं । आखिर हमलोगों को भी जनता को जवाब देना पड़ता है । इससे साफ तौर पर स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारियों का लापरवाही साफ झलक रही है ।

क्षेत्र के लोग अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान हैं । और स्थानीय बिजली विभाग के अधकारी मोबाईल स्विच ऑफ करके आराम फरमा रहे हैं ।

उन्होंने प्रेस वार्ता के मध्यम से बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गाँव में बिजली आपूर्ति नियमित रूप से किया जाए और छोटी मोटी जो भी फॉल्ट है उसे जल्द से जल्द सुधार लिया जाए अन्यथा बाध्य होकर किसान मोर्चा और यूथ फ़ोर्स के कार्यकर्ता आंदोलन करने लिए बाध्य होगी ।

बिजली की समस्या के समाधान के लिए जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों से एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर नियमित बिजली आपूर्ति के लिए दबाव बनायेगी ।

वीडियो देखें

Last updated: अगस्त 2nd, 2019 by Nazruddin Ansari
Nazruddin Ansari
Correspondent- Gomoh(Dhanbad)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।