चौपारण मुखिया सह प्रधान ने उज्जवल योजना के तहत 90 लाभुकों को वितरण किया सिलिंडर, गरीबी रेखा से नीचे सभी को मिलेगा निःशुल्क गैस चूल्हा-विनोद

चौपारण प्रखंड पँचायत के मुखिया सह प्रधान विनोद कुमार सिंह ने उज्वला योजना के तहत 90 लाभुकों को गैस सिलिंडर व चूल्हा का वितरण किया। लाभुकों में ममता देवी, समीन खातून, जरीना खातून, रेहाना खातून, कान्ति देवी, शांति देवी, सबनम खातून, रेशमा खातून, सरिता देवी, बैजंती देवी, राजेश्वरी देवी, अनवरी खातून, आशा देवी सबीना प्रवीण, गुड़िया देवी, अनिता देवी, सीमा देवी सहित सभी 90 लाभुकों ने खुशी व्यक्त किया।

मौके पर मुखिया सह प्रधान विनोद कुमार सिंह ने लोगों को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा, यह योजना काफी महत्त्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला को फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माताओं बहनों का ख्याल रखते हुये इस योजना को जनहित में लागू किया। वितरण कार्यक्रम में मोहम्मद वाहिद आलम,मोहम्मद इम्तियाज,प्रमोद दास, अनुज सिंह, सचिन कुमार, दीपक कुमार, पवन सिंह, सीताराम भुइयां, रंजीत सिंह,भीम सिंह, मोहम्मद इस्तियाक, रूबी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 31st, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।