कोयला उद्योग में सौ फीसदी विदेशी निवेश के खिलाफ बीएमएस का विरोध लेकिन हड़ताल में शामिल नहीं

पांडेश्वर । भारतीय मजदूर संघ के संबद्ध खान श्रमिक कॉंग्रेस के तरफ से झांझरा क्षेत्रीय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव असीमय बनर्जी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ एक गैर राजनीति संगठन है और केंद्र सरकार ने सौ फीसदी कोयला उद्योग में विदेशी निवेश को अनुमति देकर कोयला उद्योग के साथ कोलकर्मियों के हितों को बेचने का प्रयास किया है । जिसको भारतीय मजदूर संघ विरोध करने के साथ इस निर्णय को वापस लेने के लिये बाध्य करेगी और अपने कर्मियों के बल पर केंद्र सरकार को झुकने पर मजबूर करेगी ।

केंद्रीय नेता तापस घोष ने भी केंद्र सरकार की नीति का विरोध करने के लिये और व्यापक आंदोलन करने के लिये कोलकर्मियों को एकजुटता दिखाने एकजुट रहने की अपील किया ।प्रदर्शन के बाद क्षेत्र के महाप्रबंधक अभिजीत मलिक को ज्ञापन सौंप और उनके माध्यम से सरकार को भेजने की अपील किया इस अवसर पर मनिन्दर नाथ मुखर्जी समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।

गौरतलब है कि सभी केंद्रीय यूनियनों ने मिलकर 24 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है जिसमें बीएमएस शामिल नहीं है ।

Last updated: सितम्बर 8th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।