राज्य सरकार अकलियतों के उत्थान के लिए कटिबद्ध : खुर्शीद फिरोज अहमद

सूबे के गन्ना उद्योग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री खुर्शीद फिरोज अहमद ने कहा है कि बिहार सरकार अकलियतों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील है । अकलियतों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है ।

गोपालगंज में  ब्यालर  फटने से मुख्यमंत्री ने रद्द किया दौरा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण के आवेदकों के कार्यशाला में भाग लेने लखीसराय आए थे।  परंतु गोपालगंज के सासामुसा में गन्ना मिल के ब्वायलर के फटने से छह मजदूरों की मौत होने के कारण दुख की इस घड़ी में कार्यशाला को स्थगित कर दिया गया है।  उन्होंने कहा कि सरकार ने इस घटना को पूरी गंभीरता से लिया है।  गन्ना उद्योग के प्रधान सचिव एवं श्रम विभाग के सचिव हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है।  घायलों को पीएमसीएच भेज दिया गया है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दंडाधिकारी के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी। घटना के लिए दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

1990 से 2005 तक किसी भी सरकार ने अकलियतों की बेहतरी के लिए कुछ नहीं किया

उन्होने कहा कि वर्ष 1990 से 2005 तक किसी भी सरकार ने अकलियतों की बेहतरी के लिए कुछ नहीं किया है।  नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद अकलियतों की बेहतरी के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है।  वित्त निगम द्वारा रोजगार के लिए एक लाख रुपये से पांच लाख रुपये की ऋण मात्र पांच फीसद ब्याज पर उपलब्ध कराया जा रहा है। तलाकशुदा की राशि दस हजार रुपये से बढ़ाकर पचीस हजार रुपये कर दी गई है।  2,463 मदरसा खोला गया है। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, एपीपी मो0 फारूख आलम, कुमारी बबीता, सुबोध कुमार सरीखे कई लोग मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2017 by Sanjeev Kumar Gandhi
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।