रानीगंज विधानसभा के सर्वश्रेष्ठ बीएलओ के लिए सम्मानित हुये अंडाल के शिक्षक रंजीत साव
अंडाल हिन्दू हिन्दी निःशुल्क प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रभारी रंजीत साव पश्चिम बर्धमान जिले के रानीगंज विधानसभा के सर्वश्रेष्ठ बीएलओ (बूथ स्तरीय अधिकारी ) के रूप में सम्मानित हुये हैं । आसनसोल जिला कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला शासक शशांक सेट्ठी की उपस्थिती में उन्हें यह सम्मान दिया गया ।
आसनसोल लोकसभा के सभी सात विधान सभा से एक -एक बीएलओ को यह सम्मान प्राप्त हुआ और सभी को एक प्रमाण पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया ।

शिक्षक रंजीत साव ने बताया कि वे यह सम्मान पाकर बहुत खुश हैं और उन्हें चौथी बार इस तरह का सम्मान मिला है । इससे पहले वर्ष 2015 में भी वे सर्वश्रेष्ठ बीएलओ के रूप में सम्मानित हो चुके हैं । वर्ष 2001 के जनगणना में उत्कृष्ठ कार्य निष्पादन के लिए उन्हें राष्ट्रपति की ओर से कांस्य पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
शिक्षक रंजीत साव ने बताया कि इस तरह का सम्मान उन्हें और भी अधिक ऊर्जा से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है और आगे भी वे इसी तरह ईमानदारी और मेहनत से अपना कर्तव्य निर्वहन करते रहेंगे ।
यह भी पढ़ें
अंडाल हिन्दू हिन्दी प्राथमिक विद्यालय को मिला निर्मल विद्यालय पुरस्कार
स्वतन्त्रता दिवस पर बोले शिक्षक प्रभारी , मैं यहाँ नौकरी नहीं करता हूँ बल्कि सेवा करता हूँ

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

