अंडाल हिन्दू हिन्दी प्राथमिक विद्यालय को मिला निर्मल विद्यालय पुरस्कार

सर्व शिक्षा मिशन के तहत मंगलवार को पूर्व बर्धमान जिला के संस्कृति लोकमंच में अंडाल हिन्दू हिन्दी प्राथमिक विद्यालय को निर्मल विद्यालय पुरस्कार से नवाजा गया। विद्यालय के शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने पुरस्कार ग्रहण किया एवं उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। पुरस्कार स्वरूप एक सर्टिफिकेट, एक शील्ड और एक पौधा दिया गया। उनके साथ विद्यालय का एक और शिक्षक और पाँच विद्यार्थी थे।  मौके पर पूर्व बर्धमान के अतिरिक्त जिला शासक शिक्षा एस चौधरी, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर सहित कई अधिकारीगण माजूद थे।

उखड़ा सर्किल में सर्वश्रेष्ठ निर्मल विद्यालय पुरस्कार 2017 के लिए चयनित हुआ विद्यालय

पूर्व बर्धमान से 44 तो पश्चिम बर्धमान जिले से केवल 15 विद्यालय को चुना गया था। जिसमें उखड़ा सर्किल से केवल मात्र अंडाल हिन्दू हिन्दी प्राथमिक विद्यालय को इस पुरस्कार के लिए चुना गया। विद्यालय के शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने कहा कि यह पुरस्कार उनके विद्यालय के लिए एक उत्प्रेरक का कार्य करेगा जिससे वे और भी अधिक ऊर्जा से विद्यालय कि बेहतरी के लिए कार्य करेंगे ताकि यह विद्यालय पूरे जिला में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बन सके। विद्यालय कि सफाई, शौचालय कि सफाई, मिड डे मिल की सफाई सहित कई मानकों पर दिया जाता है यह पुरस्कार। रंजीत साव अपने विद्यालय की साफ सफाई का काफी ध्यान रखते हैं। विद्यालय में उन्हें अक्सर स्वयं ही झाड़ू लगाते एवं शौचालय की सफाई करते हुये देखा जा सकता है।

अन्य कई पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैं रंजीत साव

रंजीत साव चुनाव कार्य में सर्वश्रेष्ठ बीएलओ के पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं । वर्ष 2001 की जनगणना में बहुत अच्छे कार्य प्रदर्शन के कारण राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत एवं मुख्य जनगणना आयुक्त द्वारा जारी कांस्य पदक एवं सम्मान पत्र भी मिला है। रंजीत साव अपने कार्य के प्रति बहुत ईमानदारी एवं निष्ठा के लिए जाने जाते हैं।

 

डॉ कलाम के कार्यकाल में सम्मान पत्र पाना मेरी खुशनसीबी : रंजीत साव

Last updated: अप्रैल 18th, 2018 by News Desk Monday Morning

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।