डॉ कलाम के कार्यकाल में सम्मान पत्र पाना मेरी खुशनसीबी

वर्ष 2001 के जनगणना के लिए राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत एवं मुख्य जनगणना आयुक्त द्वारा जारी कांस्य पदक और प्रसस्ती पत्र पाने वाले अंडाल प्राथमिक हिन्दू हिन्दी विद्यालय के शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने मंडे मॉर्निंग को बताया कि उनके लिए बहुत गर्व कि बात है कि उन्हें डॉ0 कलाम के कार्यकाल में मुख्य जनगणना आयुक्त द्वारा जारी सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।

कर्मठ शिक्षक एवं चुनाव कर्मी  के रूप में जाने जाते हैं रंजीत साव . अंडाल ब्लॉक में रंजीत साव एक कर्मठ कर्मी के रूप में जाने जाते हैं। इनके कार्य निष्पादन कि दक्षता के सभी कायल है।

सर्वश्रेष्ठ बीएलओ के रूप में भी हो चुके हैं सम्मानित

 

वर्ष 2015 में तत्कालीन बीडीओ मानस कुमार पांडा के कार्यकाल में वे सर्वश्रेष्ठ बीएलओ के सम्मान से भी नवजे जा चुके हैं।
वर्ष 2015 में तत्कालीन बीडीओ मानस कुमार पांडा के कार्यकाल में वे सर्वश्रेष्ठ बीएलओ के सम्मान से नवजे जा चुके हैं।

वर्ष 2015 में तत्कालीन संयुक्त बीडीओ अविक बनर्जी के हाथों सर्वश्रेष्ठ बीएलओ का पुरस्कार ग्रहण करते हुये

 

प्राथमिक विद्यालय को भी अपने मेहनत से संवार दिया

अंडाल हिन्दू हिन्दी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रभारी पद पर कार्यरत है। और अपने कार्यकाल में उन्होने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षण प्रणाली की काया पलट कर दी है।  विद्यालय की साफ-सफाई , मध्यानह भोजन और सुचारु व्यवस्था के लिए भी वे सम्मानित किए जा चुके हैं। राज्य स्तरीय टीम उनके विद्यालय का दौरा कर चुके हैं और सराहना भी कर चुके हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुये

विद्यालय के शौचालय की भी स्वयं ही सफाई करते हैं

विद्यालय की सफाई में भी खुद ही लग जाते हैं
विद्यालय की सफाई में भी खुद ही लग जाते हैं

 

रंजीत साव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के पास बहुत ज्यादा फंड नहीं होता है । सफाई कर्मी रखना संभव नहीं । इसलिए खुद ही सफाई भी करनी  पड़ती है।  वे डॉ कलाम को अपना आदर्श मानते हैं। और उनके नक्शे कदम पर चलते हुये अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहते हैं।

Last updated: जनवरी 25th, 2020 by Pankaj Chandravancee

Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।