रोमांचक मुकाबले में चौपारण को पराजित कर अमझर टीम बनी विजेता, पूर्व विधायक ने किया पुरस्कृत

चौपारण प्रखंड में चल रहे महामुकाबला आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व किक मारमार फाइनल मुकाबला का शुभारम्भ किया। फाइनल मुकाबला अमझर व मेजबान चौपारण के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में अमझर की टीम ने चौपारण को 2-0 से पराजित कर खिताब पर जमाया कब्जा। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि क्रिकेट की लोकप्रियता के कारण फुटबॉल का खेल धीरे-धीरे कम हो रहा था लेकिन आज ग्रामीण स्तर पर फिर से युवाओं में फुटबॉल के प्रति लोकप्रियता बढ़ रहा है। कहा युवा खेल के माध्यम से नौकरी का मार्ग प्रसस्त कर रहे है। विजेता व उपविजेता को पूर्व विधायक ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

पूरे प्रतियोगिता में बेहतर खेल का प्रदर्शन में वाले चौपारण के वरिष्ठ खिलाड़ी अजय यादव को मैन ऑफ दा सीरीज का पुरस्कार दिया गया। आयोजन को सफल बनाने वाले चौपारण के खिलाड़ियों को पूर्व विधायक ने मेडल पहनकर समान्नित किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार शशि शेखर ने किया। इस दौरान अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साव, चौपारण सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चन्द्रवंशी, एसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, मुखिया शौकत खान, विनोद सिंह, पप्पू रजक, दादपुर मुखिया प्रतिनिधि अरविंद सिन्हा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रंजन सिंह, आशीष गुप्ता, युवा नेता अजीत सिंह, मुकेश सिंह, आंनद सागर सिंह, संतोष पासवान, मोहन भुइयाँ, मंतोष सिंह, सीएससीए अध्यक्ष तस्लीम रजा, चैथी मुखिया उम्मीदवार गुलाबी यादव, रिक्की जैन, राजा सहित।


अक्सर अंसारी, चौपारण

Last updated: अक्टूबर 3rd, 2021 by News Desk Dhanbad
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।