नीरव मोदी कांड में इस बार दुर्गापुर के एक और नामी स्टोर में ईडी का छापा
दुर्गापुर: हीरा व्यवसाय नीरव मोदी घोटाला कांड में दुर्गापुर एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने दस्तक दी। जंक्शन मॉल में स्थित शॉपर स्टॉप में ईडी समेत 4 अधिकारियों ने छापा मारा । प्रवर्तन निदेशालय के चार अधिकारी दुकान के अंदर घुसकर ज्वैलरी विभाग में पहुँचकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी । ज्वैलरी के साथ जुड़े कागजात को देखा।

ज्वैलरी विभाग का नक्षत्र गहना नीरव मोदी के मामा की बताई जा रही है जिसके विरुद्ध में केंद्रीय सरकार ने नोटिस जारी कर रखी है। इसी के तहत दुकान में तलाश की जा रही है. शॉपर स्टॉप में भी किराए पर दुकान ली थी और वहाँ ज्वैलरी के समान रखा था । सभी ज्वैलरी के सामानों को देखते हुए अपने कब्जे में कर लिया । ईडी की टीम के साथ सिटी सेंटर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे| इसके पहले शुहटो स्थित गीतांजलि शोरूम में छापा मारा गया था।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						