अवैध संपर्क के चलते पति की हत्या
दुर्गापुर: कांकसा थाना अंतर्गत विद बिहार के जमदाहा इलाके में शुक्रवार (29 सितंबर) की सुबह को गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। हत्यारे गोली मारकर घटना स्थल से भाग निकले. उस दौरान घर के लोगों ने देख लिया तो भागते हुए हमलावर ने पिस्तौल को वही फेंक कर भाग निकले। इलाके में घटना को लेकर उत्जेना का माहौल बन गया. हत्या की सूचना पाकर कांकसा थाना की पुलिस पहुंची और पिस्तौल को जप्त करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महकमा हस्पताल में भेजा।
घर से बुलाकर की हत्या
जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्ति का नाम चंचल घोष (33)उर्फ बप्पा घोष है वह विद बिहार पंचायत के जामदा इलाके के रहने वाला है . सुबह को घर में चंचल घोष अकेला ही था उसी दौरान घर में दो युवक घुसे और चंचल को घर से बाहर बुलाया और गोली मारकर भाग निकले।
अवैध संबंध का हो सकता है मामला
स्थानीय लोगों के अनुसार हत्या का कारण अवैध संबंध हो सकता है। मृतक की पत्नी पर आरोप है कि उसके पड़ोसी से अवैध संबंध होने के कारण ही हत्या हुयी है। पुलिस पत्नी को पूछताछ के लिए थाने ले गयी।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

