वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन
ज्ञान भारती स्कूल का वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को स्कूल परिसर में पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। स्कूल के प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार तोदी, रमेश झुनझुनवाला, पन्नालाल पतेसरिया, विनोद केसरी, विजय त्रिपाठी,दलजीत सिंह, प्रिंसिपल अमित साहू, जेके सिंह ने प्रतियोगियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद का भी विशेष महत्त्व है।
इस से विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास प्रबल होता है। खेल-कूद से करियर बनने की संभावना भी रहती है, सभी छात्रों को अवश्य खेल-कूद में हिस्सा लेने की जरूरत है। मौके पर विभिन्न इवेंट पर हिस्सा लिये प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल प्रबंधक कमेटी के उज्जवल पातेयसरिया एवं शिवकुमार भरतिया ने कहा कि स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं को धन्यवाद देते हैं क्योंकि वे स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

