दिन दहाड़े सोना दुकान से लाखों की चोरी
बृहस्पतिवार की सुबह को दुर्गापुर थाना अंतर्गत रघुनाथपुर के मधु पल्ली स्थित एक सोना दुकान में लाखों की चोरी की घटना घटी है। घटना की सूचना पाकर दुर्गापुर थाना घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल कर आश्वासन दिया कि चोरों को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह को हर दिन की तरह सोना दुकान के मालिक नवीन पाल दुकान खोलने के लिए आए और दुकान खोल कर अपना बैग समाने रख कर शौचालय करने के लिए गए।
उसके बाद आकर देखा कि बैग दुकान के समाने से गायब है। चारों तरफ खोजा, नहीं मिलने पर दुर्गापुर थाना को सूचना थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। दुकान के मालिक नवीन पाल ने बताया कि 6 साल से दुकान चला रहे हैं, सुबह में सामान लेकर आते हैं और व्यवसाय करने के बाद रात को बैग में सामान ले कर चले जाते हैं।
बैग में 8 भरी सोना 6 किलो चांदी और कुछ पुराने गहने भी थे। इसके साथ 63 हजार नगद रुपया बैग में था, जो चोर चुरा कर भाग गया। चोरी की घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है। आसपास के दुकानदार भी भयभीत हैं।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						