भव्य तरीके से हुआ देव दीपावली का आयोजन
श्री सीताराम जी मंदिर की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य पैमाने पर देव दीपावली का आयोजन किया गया. संध्या होते ही पूरा मंदिर परिसर दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार हो गई. रंग-बिरंगे बत्तियों से सुसज्जित दीपमाला आकर्षण का केंद्र रहा और दीप जलाने का परंपरा शुरू हुई. जिसका उद्घाटन समाजसेवी देव कुमार सराफ ने की.
उन्होंने कहा कि ऐसे त्यौहारों के माध्यम से हम अपनी सभ्यता एवं सांस्कृतिक को और भी मज़बूत बनाते हैं. उन्होंने समाज के पिछड़े और ज़रूरतमंद लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने का सुझाव देते हुए कहा कि त्यौहार हमें सभी को एक दूसरे के क़रीब लाने का अवसर प्रदान करता है. इसका लाभ सभी को मिले, यही प्रायश होनी चाहिए.
संयोजनकर्ता की ओर से बिमल बाज़ोरिया ने बताया कि आज पाँच हजार एक दीप जलाई गई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ललित झुनझुनवाला, बाबूलाल सोमानी, रमेश मरोदिया की अहम भूमिका रही.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

