शहीद दिवस सभा को लेकर तृणमूल का जुलूस
दुर्गापुर -दुर्गापुर शहर के एक नंबर वार्ड कमालपुर में स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय की ओर से रविवार की सुबह को इलाके के नेता निखिल नायक के नेतृत्व में एकमहाजुलूस निकाला गया. यह रैली कमालपुर होते हुए रघुनाथपुर, गुरु नानक मोड़ होते हुए आशीष मार्केट में जाकर समाप्त हुई. इस मौके पर एक नंबर वार्ड की पार्षद शिप्रा सरकार, शेख मोनी सहित काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे. निखिल नायक ने बताया कि 21 जुलाई शहीदों के स्मरण का दिन है, जो तत्कालीन माकपा सरकारके अत्याचारों एवं मतदान परिचय पत्र की मांग के लिए आंदोलन में शामिल हुए थे, ममता बनर्जी के नेतृत्व में उस दिन पूर्व सीएम बुद्धदेव की पुलिस अंधा-धुंध गोलियाँ चलाई थी. जिसमें 21 कार्यकर्ता मारे गए थे. उसी के याद में यह स्मरण सभा 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मशाला मैदान में प्रतिवर्ष ही आयोजित की जाती है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

