बुदबुद में रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
बुदबुद शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्था हिंदी भाषी जन कल्याण समिति के तत्वाधान में रामनवमी के अवसर पर गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा बुदबुद सिंडिकेट स्थित आदित्य भास्कर छठ घाट से प्रारंभ होकर पूरे बाजार की परिक्रमा करते हुए प्रारंभ स्थल पर आकर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। शोभा यात्रा के दौरान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की झांकी निकाली गई। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से अंडमान और निकोबार का जंगली नृत्य, नवदीप का राधा गोविंद नृत्य, हनुमान जी के हृदय में राम सीता के दर्शन लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा। हजारों की संख्या में राम भक्तों ने भगँवा झंडा लिए जय श्रीराम, जय सियाराम के नारे लगा कर नगर भ्रमण किया। शोभा यात्रा के दौरान बुदबुद थाना की की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। इस शोभा यात्रा के आयोजन में संस्था के अध्यक्ष विनोद शर्मा सचिन अंतिम सिंह, रवीन्द्र शर्मा, दीप नारायण राय, चंदन भगत, लक्ष्मी शाह, रमेश शाह सहित अन्य सदस्यगण सक्रिय रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						