अस्पताल में पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन , मुख्य अतिथि नहीं आए मंच पर
			रानीगंज ।श्री श्री सीताराम जी भवन के सभागार में मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी की ओर से नवनिर्मित पैथोलॉजी आधुनिक सेंटर का उद्घाटन समारोह के उद्घाटनकर्ता स्वामी जगन्नाथ महाराज ने कहा कि रानीगंज का मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल मात्र अस्पताल नहीं है बल्कि सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल है। इससे बहुत कुछ आज हमें प्रेरणा मिलती है।
मुख्य दानकर्ता ने मंच पर आने से किया इंकार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य दानदाता विमल कुमार सर्राफ ने मंच पर आने से इंकार करते हुए कहा कि मैं समझता हूँ की सेवा का अवसर मिले तो अवश्य करें लेकिन उसे प्रचार माध्यम नहीं बनाना चाहिए। विशेष अतिथि कोलकाता के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय सतनालिका ने कहा कि रानीगंज का धरती मेरा जन्म भूमि है मैं इस धरती का ऋणि हूँ । इसलिए मेरा भी दायित्व है इस शहर के लिए जब भी मौका मिलेगा मैं यहाँ के लिए अवश्य खड़ा रहूँगा। मंच का संचालन करते हुए आर पी खेतान ने कहा कि इस अस्पताल का एक सुनहरा इतिहास है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ० विधान चंद्र राय ने इसका उद्घाटन किया था और कृष्ण चंद बिरला ने इसका शिलान्यास किया था। आज सेवा के क्षेत्र में इस अंचल के लिए वरदान है। कम से कम खर्च में सभी लाभ मिले यह प्रयास है ।
सफाईकर्मी को क्यी सम्मानित
इस मौके पर अस्पताल के सफाई कर्मी शुभाष दान एवं लखी हारी को सम्मानित किया गया । यह लोग पिछले तीन दशक से अधिक समय से इस अस्पताल में कार्यरत हैं। इस मौके पर समाजसेवी संजय बाजोरिया ने कहा इस अस्पताल के साथ मेरा और मेरे परिवार का हमेशा सहयोग रहा है और रहेगा। जब कभी भी इस अस्पताल को किसी चीज की कमी पड़े मैं और मेरा परिवार यहाँ तत्पर होकर रहूँगा इस समारोह में विशेष रूप से दीनानाथ सतनालिका, पवन केजरीवाल ,किशन जी खाटू वाला, संजय बाजोरिया पीके जैन, राजेश सराफ, अशोक अरोड़ा उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

