ईसीएल सालानपुर क्षेत्र में एक माह में 693 टन अवैध कोयला जब्त; 60 शिकायतें दर्ज
बाराबनी/सालानपुर। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के सालानपुर क्षेत्र की सुरक्षा टीम ने अवैध कोयला तस्करी और खनन पर लगाम लगाने के लिए बीते अक्टूबर माह में एक व्यापक और सख्त अभियान चलाया। इस बड़े अभियान से क्षेत्र के कोयला माफियों में हड़कंप मच गया।
विभागीय ईसीएल सुरक्षा दल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से पूरे माह के दौरान 63 छापेमारी अभियान चलाए। इन कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप, टीम ने 693.230 मीट्रिक टन अवैध कोयला बरामद किया।
अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त
छापेमारी के दौरान, अवैध कोयले की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे कुल 44 वाहनों को जब्त किया गया। जब्त किए गए सामानों में 27 साइकिल, 08 मोटरसाइकिल/स्कूटर, 01 ट्रैक्टर/ट्रॉली, 04 ट्रक और 04 बैलगाड़ी शामिल हैं। ईसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा इन मामलों के संबंध में पुलिस थानों में कुल 60 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
चुनौती अभी भी बरकरार
हालांकि, इस अभियान से भारी मात्रा में अवैध कोयला और वाहन जब्त किए गए हैं, लेकिन समाचार के अनुसार, कोयले की अवैध तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है। यह लगातार हो रही चोरी और खनन प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, जिस पर नियंत्रण पाने के लिए निरंतर और कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

