लेप्रोसी कालोनी बल्लभपुर में वा उड़ान के तरफ से कपड़ा वितरण

रानीगंज(21/12/2017):- युवा उड़ान के तरफ से कपड़ा बैंक बनाया गया जिसमें पुराने कपड़े का लेन-देन किया जाता है. जिससे गरीब लोगों को पुराना कपड़ा दिया जा सके है. युवा उड़ान के कपड़ा बैंक के तरफ से गुरुवार को लेप्रोसी कालोनी बल्लभपुर में कपड़ा वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमे 100 जरुरत मंद लोगों के बीच कपड़ा वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर युवा उड़ान के प्रमुख दिनेश सोनी ने कहा कि कुछ नहीं से अच्छा कुछ है। पुराने कपड़ा भी यदि हम किसी को दे देते हैं और इससे किसी का जीवन का कुछ पल बच जाय तो इससे भला और पुण्य का कार्य क्या हो सकता है ? हमें तो बस ऐसा करने से ख़ुशी मिलाती है। इन गरीब और जरुरत मंद लोगों के लिए हमसे जो सहयोग हो पता है मैं करता हूँ । जिसमे सँस्था के प्रमुख दिनेश सोनी, सागर राय , शशिकांत शर्मा, पंकज केशरी , राहुल केशरी उपस्थित थे.

Last updated: दिसम्बर 21st, 2017 by Raniganj correspondent

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।