एकड़ा से अवैध कोयला लदा दो पिकअप वैन निकला,पुलिस के पहुँचने से पहले गाड़ी फरार हो गया
लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा में रविवार की देर रात कोयला लदा पिकअप वैन निकलने की सूचना पर लोयाबाद पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुँची। हालांकि पुलिस के पहुँचने के पहले ही कोयला लदा पिकअप वहाँ से फरार हो गया।बताया जाता है कि एकड़ा वासुदेवपुर में इन दिनों कोयला चोरी चरम सीमा पर है।
साइकिल के जरिए हो रही कोयले की चोरी
दिन के उजाले में बासुदेवपुर कोलियरी से साईकिलो के जरिए कोयले की चोरी की जाती है। एकड़ा में सड़क के किनारे अवैध कोयले से भरे बोरे जमे किए जाते है, उसके बाद रात के अंधेरे में पिकअप वैन व 407 के जरिए अवैध कोयले की तस्करी की जाती है।
पुलिस चोरी पर अंकुश लगाने में विफल
लोयाबाद पुलिस इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। मामले में लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पिकअप वैन द्वारा कोयला चोरी की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस गश्ती दल मौके पर गई थी परंतु वहाँ कुछ नहीं मिला। एकड़ा में पुलिस गश्ती बढ़ाकर कोयला चोरी पर अंकुश लगाया जाएगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View