पूर्व रेलवे महि‍ला कल्‍याण संगठन-आसनसोल ने मनाया हरि‍याली तीज

हरियाली तीज उत्सव के मौके पर शामिल पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन -असनसोल की सदस्याएं

पूर्व रेलवे महि‍ला कल्‍याण संगठन-आसनसोल (इरवो/ आसनसोल) की सदस्‍याओं ने  धूम-धाम से ‘ हरि‍याली तीज ’ उत्‍सव मनाया

उत्सव आयोजन के लिए सभी सदस्याएं ऑफि‍सर क्‍लब, आसनसोल परि‍सर में शुक्रवार (28 जुलाई) की शाम को एकत्र हुईं .

संगठन की अध्‍यक्षा श्रीमती भारती मिश्रा के अभि‍‍भावकत्‍व में ‘तीज- अर्थात झूलों का त्‍यौहार ’ पूरे उत्‍साह और उल्‍लास के साथ मनाया गया.

वैवाहि‍क समृद्धि‍ के मनाया जाता है हरियाली तीज

भगवान शिव के साथ देवी पार्वती के पुनर्मिलन को समर्पित यह तीज-उत्‍सव वैवाहि‍क समृद्धि‍

और पारि‍वारि‍क सदस्‍यों के भले के लि‍ए मनाया जाता है।

श्रीमती भारती मि‍श्रा/ अध्‍यक्षा /इरवो/आसनसोल, श्रीमती अर्चना प्रसाद/उपध्‍यक्षा/इरवो/आसनसोल ,

श्रीमती अलका मीना/ सचि‍व/इरवो/आसनसोल, के साथ संगठन की अन्‍य सदस्‍याओं ने इस त्‍यौहार को पूरे भक्‍ति‍-भाव के साथ मनाया.

इस अवसर पर, संगठन की सदस्‍याओं द्वारा गीत-संगीत एवं नृत्‍य प्रस्‍तुत कि‍ए गए , जि‍सकी सभी ने प्रशंसा की.

-संवाद सूत्र (सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी, पूर्व रेलवे , आसनसोल मण्डल)

 

यह भी पढ़ें

 

शिव हैं इस दुनिया के सबसे बड़े शिक्षक : पूजा करते हैं तो कुछ सीखें भी

 

Last updated: अगस्त 29th, 2017 by Pankaj Chandravancee

Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।