फजीहत से बचने के लिए शिक्षकों की लगाई गयी पाठशाला

उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्यशाला में भाग लेते शिक्षक

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के द्वारा स्थानीय महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में मंगलवार को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटर परीक्षा मूल्यांकन हेतु निर्देशन सह विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश पासवान, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती एवं प्रधानाध्यापिका बिंदु कुमारी के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर इस कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया गया। मंच संचालन विपिन कुमार सिंह ने की जबकि कार्यशाला के प्रशिक्षक एवं जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि स्वयं कर रहे थे।
इस अवसर पर डीपीओ रमेश पासवान ने संबोधित करते हुए बताया कि हमारे सभी प्रशिक्षक सभी शिक्षक विद्वान एवं अनुभवी हैं । इस बार मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा का मूल्यांकन और भी बेहतर तरीके से इन लोगों के द्वारा किया जाएगा।

कार्यशाला का शुभारंभ करते अतिथि
कार्यशाला का शुभारंभ करते अतिथि

इस अवसर पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती ने कहा कि शिक्षकों के साकारात्मक सोच से मूल्यांकन कार्य करना चाहिए । शिक्षक दंडात्मक नहीं. सुधारात्मक प्रवृति से मूल्यांकन कार्य करें और छात्रों को जीतने अंक आने चाहिए उतना अंक प्रदान करें। इस अवसर पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव संजीव कुमार ने भी संबोधित करते हुए शिक्षकों से विधिवत् परीक्षा काॅपी मूल्यांकन करने पर बल दिया । तीन दिवसीय कार्यशाला 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा। कार्यशाला दो शिफ्ट में चलाया जा रहा है । इसमें सभी विषयों के लगभग 600 शिक्षक इस कार्यशाला के माध्यम से मूल्यांकन कार्य संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

गौरतलब है पिछले दो वर्षों से परीक्षा कापियों में लगातार गड़बड़ी एवं फर्जी टॉपर के खुलासे से लगातार बिहार सरकार की फजीहत हो रही है। मेधावी बच्चे को फेल कर दिया गया एवं फेल बच्चे को टॉपर बना दिया गया। इसी फजीहत से बचने के ले लिए शिक्षकों को उत्तरपुस्तिकाओं का सही मूल्यांकन करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया

Last updated: दिसम्बर 26th, 2017 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।