एक बार फिर जेल गयी तबस्सुम
दुर्गापुरः दुर्गापुर के इस्पात नगर स्थित शरत चंद्र रोड इलाके में व्यवसाई गुड्डू खान के साथ पुरुलिया निवासी तबस्सुम प्रवीण के साथ चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को दुर्गापुर पुलिस ने गुड्डू खान के परिवारिक जीवन में दखल अंदाजी करने एवं इलाके में माहौल बिगाड़ने के आरोप में तबस्सुम को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया । जहां दोनों पक्षों द्वारा पेश याचिका पर गौर फरमाते हुए जज ने तबस्सुम की जमानत नामंजूर कर दी। एवं उसे आसनसोल महिला जेल भेजने का निर्देश दिया।
शादीशुदा है गुड्डु खान फिर भी उसी के साथ रहना चाहती है तबस्सुम
लोगो ने बताया कि गुड्डू खान शादी का झांसा देकर तब्बसुम से आठ वर्षों से शारीरिक शोषण करता था जब कि वह शादीशुदा था । इसकी जानकारी मिलने के बाद भी तब्बसुम दुर्गापुर शरत चंद्र स्थित गुड्डु खान के साथ ही रहने की इच्छा जताई तो गुड्डू खाने उसके समर्थकों ने कई बार पर हमला कर दिया। रविवार की देर रात तब्बसुम उसके घर के समीप बैठी हुई थी उसी दौरान पांच अज्ञात युवको ने हमला कर दिया। शोर मचाने के बाद सभी फरार हो गए। सोमवार पुलिस ने उसे ही गिरफ्तार कर अदालत में भेज दिया ।
पत्नी ने दर्ज करायी शिकायत
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुड्डू खान की पत्नी ने तबस्सुम के खिलाफ पारिवारिक जीवन में दखलअंदाजी करने का मामला दर्ज कराया था। उसके आधार पर ही महिला को गिरफ्तार किया गया है।
कुछ दिन पहले भी धरने पर बैठी थी तबस्सुम
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी तबस्सुम गुड्डु खान के घर के बाहर दो दिनों तक भूखी-प्यासी बैठी बरसात में भीगती रही। तब भी पुलिस ने ही उसे जबरन उठाकर अस्पताल पहुँचाया था।
जमानत पर रिहा थी तबस्सुम
गुड्डु खान द्वारा दायर एक मुकदमे में तबस्सुम प्रवीण जमानत पर रिहा थी।
यह भी पढ़ें
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View