न्याय के लिए संघर्ष कर रही महिला को पुलिस ने भेजा अस्पताल
अस्वस्थ्य तबस्सुम को ताला तोड़कर पुलिस ने भेजा अस्पताल
दुर्गापुर: दुर्गापुर थान अंतर्गत इस्पात नगर के शरतचंद्र रोड स्थित व्यवसायी गुड्डू खान के घर के बरामदे में दो दिनों से इंसाफ मांग रही तबस्सुम को मंगलवार महिला थाना की पुलिस ने जबरन इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दो दिनों से गुड्डू खान के बन्द घर के सामने धरने पर बैठी थी तबस्सुम
वह पिछले दो दिनों से गुड्डू खान के दरवाजे पर बैठ कर इंसाफ की मांग कर रही थी।
गुड्डू एवं उसका परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गए है।
तबस्सुम बन्द घर के सामने ही बैठकर इंसाफ की मांग कर रही थी।
गुड्डू खान ने कर रखा था मुकदमा जिसपर सोमवार को उसे को मिली थी जमानत
दुर्गापुर पुलिस ने घर में घुसकर मारपिट करने और हंगामा कर अश्लील हरकत करने के मामले में रविवार को तबस्सुम को गिरफ्तार किया। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया जहां दुर्गापुर की अदालत ने उसे जमानत दे दी। गुड्डू खान द्वारा दायर मुकदमे पर इसके खिलाफ अदालत से वारंट जारी किया गया था।
जमानत मिलने के बाद से ही वह गुड्डू खान के घर के सामने बैठकर ही इंसाफ मांगने लगी
माता-पिता ले जाने आए पर नहीं मानी
तबस्सुम प्रवीण पुरुलिया जिले के जे के कॉलेज रोड मस्जिद मोहल्ला की रहने वाली है।
मंगलवार पुरुलिया से तबस्सुम के पिता मोहम्मद लाल,माँ लाडली बेगम, भाई अब्दुल फैजल एवं रिश्तेदार तबस्सुम को जिद्द छोड़कर वापस घर ले जाने की अपील करने लगे।
परिजनों की बातों को साफ तौर पर इंकार कर प्रेमी गुड्डू द्वारा किए गए शोषण का इंसाफ बार-बार मांग रही थी।
पुलिस जबरन उसे ले गयी अस्पताल
अंत में दुर्गापुर महिला थाना की पुलिस द्वारा गेट का ताला तोड़कर जबरन तबस्सुम को अस्पताल ले भेजा।
शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण
पिता मोहम्मद लाल ने साफ तौर पर कहा कि 8 वर्षों से गुड्डू खान तबस्सुम के साथ शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया है । उसे सजा दिलाना ही मेरा उद्देश्य है।
स्थानीय लोगों ने गुड्डू खान को कड़ी सजा देने की मांग की
स्थानीय लोगों में डॉक्टर पीके सरकार ने बताया कि गुड्डू खान द्वारा महिला के साथ शारीरिक शोषण करने वाले को प्रशासन को कड़ी सजा देनी होगी। गुड्डू खान उसका परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं ।
शिकायत मिलने पर पुलिस करेगी कार्यवाही : डीसीपी, दुर्गापुर
इस संदर्भ में डीसीपी अभिषेक मोदी ने बताया की अभी तक पीड़िता की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है ।
पीड़िता या उसके परिजनों द्वारा शिकायत मिलने पर आरोपी गुड्डू को जल्द ही गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View