भ्रामक विभागीय आदेश पर शिक्षक संघ ने डाली आपत्ति

बढ़ती ठंड पर लखीसराय जिला दंडाधिकारी का आदेश
जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती
जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती ने एक ही मामलों पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के जारी विभिन्न आदेशों पर कड़ी आपत्ति प्रकट किया है। अपने बयान में श्री भारती ने कहा है कि अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर जारी है पूरे बिहार में। विभिन्न जिलों में विभिन्न तरह के आदेश जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जारी किए जा रहे हैं । कोई 9:30 बजे तक विद्यालय बंद कर रहे हैं कोई 10:30 बजे खुलवा रहे हैं कोई 9 तारीख तक बंद करवा रहे हैं कोई 15 तक बंद करवा रहे हैं । इससे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। विभागीय कर्मियों में संशय कायम है। जबकि पूरे बिहार में शीतलहर है बावज़ूद सरकार पूरे बिहार में एक जैसी व्यवस्था नहीं कर सकती। विद्यालय में बच्चे नहीं आते हैं, शिक्षक को आना जरुरी है। जब बच्चे ही नहीं रहेंगे तो शिक्षक की उपयोगिता अपने आप सवालिया घेरे में कायम है।

श्री भारती ने कहा है कि बेहतर होता कि 11:00 बजे से 3:00 बजे तक विद्यालय खुलता या विद्यालय पूर्णतः बंद कर दिया जाता और यह मौसम ठीक होता तो रविवार के दिन विद्यालय खोलकर इतने दिनों को समाहित कर दिया जाता या गर्मी की छुट्टी में समायोजित कर दिया जाता। श्री भारती ने कहा कि यह विद्यार्थियों के साथ अन्याय नहीं तो और क्या है ?

Last updated: जनवरी 9th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।