सीमा सचिन पर गलत साबित हुये बड़े बड़े चैनल
हफ्ते भर तक देश की मीडिया कान पकाती रही की सीमा जासूस है लेकिन अब उन्हें मुंह छिपाने के लिए जगह नहीं मिल रही है । सीमा सचिन की जांच कर रही एटीएस ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और कहा है कि उसे जासूसी के कोई सबूत नहीं मिले।
गौरतलब है कि हफ्ते भर पहले ही मैंने अपने विश्लेषण में यह कहा था कि सीमा जासूस नहीं हो सकती है। और अब यह बात सच साबित हुई। 18 घंटे कि लंबी पूछताछ के बाद भी एटीएस को सीमा के जासूस होने की कोई सबूत नहीं मिले ।
अब यहाँ मैं एक बात स्पष्ट कर दूँ कि एटीएस को किसी पूछताछ कि जरूरत ही नहीं थी। देश की भोंपू मीडिया ने इतना चिल्लम्पौं मचाया कि दबाव में उसे पूछताछ करनी पड़ी ।
हमारे देश की जांच एजेंसी इतनी सक्षम है कि वो बिना किसी से मिले ही उसकी पूरी जन्मकुंडली निकाल सकती है । रॉ , आई बी जैसी संस्थाएं पूछताछ नहीं करती है । वो जासूस को पहचान लेते हैं और संबन्धित विभाग को सूचना दे देते हैं । लेकिन देश की मीडिया ने इतना भौकाल मचाया कि जनता में गलत संदेश जाने लगा और इसी दबाव को कम करने के लिए एटीएस को आगे किया गया ।
मैंने पहले ही बता दिया था कि सीमा के मामले में जासूसी का कोई एंगल नहीं है । जासूस इस तरह से काम नहीं करते हैं । हमारे देश के बड़े बड़े जासूस अपनी देश की मीडिया की ऐसी बेवकूफीपूर्ण रिपोर्टिंग देखकर हँसते होंगे क्योंकि वे जानते हैं कि जासूस कैसे आते हैं उसे कैसे दबोचा जाता है ।
यह पूरी तरह से प्रेम प्रसंग का मामला है और अवैध घुसपैठ का मामला है । अवैध घुसपैठ कोई बहुत बड़ा जुर्म नहीं है इसलिए उसे जमानत भी मिल गयी ।
सीमा सचिन की पत्नी है और एक पत्नी की हैसियत से उसे भारत में रहने का पूरा अधिकार है । ये अधिकार उसे सचिन की पत्नी बनने के बाद प्राप्त हुआ है । इसी अधिकार के तहत आने वाले समय में उसे नागरिकता भी मिल जाएगी ।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected