समूचे बंगाल को ये एहसास हो गया है कि इस बार ‘पोरिबोर्तोन’ होकर रहेगा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बंगाल चुनाव के मद्देनजर आज पक्षिम बंगाल के हल्दिया मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ अवसर था करीब 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करना। रविवार को पश्चिम बंगाल के हल्दिया मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करने पहुंचे । इस मौके पर आयोजित सभा में उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज़ कसने से भी नहीं चुके । उन्होने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी का नाम लेने या भारत माता की जय के नारे लगाने से दीदी नाराज हो जाती है लेकिन देश के खिलाफ बोलने वालों के प्रति दीदी को गुस्सा नहीं आता। उन्होने आगे कहा कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं के त्याग और बलिदान ने पूरे बंगाल को यह एहसास करा दिया है की इस बार ‘पोरिबोर्तोन’ होकर रहेगा।
उन्होने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हल्दिया सहित पश्चिम बंगाल के विकास से जुड़ी करीब 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए आपके बीच आया हूं जिससे पश्चिम बंगाल का विकास और यहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो सके इसके अलावा इस साल के बजट में चाय बगानों से जुड़े लाखों साथियों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इनके लिए 1,000 करोड़ रु के पैकेज की व्यवस्था की गई है। इस पैकेज का बहुत बड़ा लाभ पश्चिम बंगाल के चाय बगान से जुड़े साथियों को, विशेषतौर पर हमारी बहनों को मिलेगा।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2021 by Central Desk - Monday Morning News Network
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।