एक बेटी के आगमन पर नौ वृक्षों के रोपन का संकल्प दिलाया

ग्रामीणों को शपथ दिलाती सांसद वीणा देवी

सांसद द्वारा बेटी बचाओ-वृक्ष लगाओ कार्यक्रम का आगाज

शुक्रवार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिपरिया प्रखंड के वलीपुर स्थित उच्च विद्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता सीताराम सिंह की अध्यक्षता में ” बेटी बचाओ और वृक्ष लगाओ”  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच का संचालन वलीपुर के सरपंच राजेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।  इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने उच्च विद्यालय प्रांगण के बालिका छात्रावास में वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

नमामी गंगे योजना में गाँव को शामिल किए जाने के लिए धन्यवाद

सांसद वीणा देवी ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को परिवार में एक बेटी के आगमन पर नौ वृक्षों के रोपन का संकल्प दिलाया।
उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर उच्च विद्यालय के चारदीवारी अपने सांसद निधि से करवाने व बालिका छात्रावास में हाईमस्ट लाईंट लगवाने की घोषणा की। वहीं नमामी गंगे योजना में वलीपुर को शामिल किये जाने के लिए सभी ग्रामीणों ने सांसद वीणा देवी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख लुसी देवी जी उपस्थित थीं।

मौके पर पिपरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरशद रजा खां, अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार, सुर्यगढा के उप प्रमुख सह पंचायत समिति संघ के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार, लोजपा के प्रदेश सचिव राकेश कुमार, लोजपा के जिलाध्यक्ष चंद्र देव पासवान उर्फ धुरी पासवान, अवकाश प्राप्त शिक्षक रामदेव सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामविलास शर्मा, भाजपा जिला मंत्री धीरज कुमार, भाजपा के पिपरिया प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह, सैदपूरा के मुखिया दिनेश सिंह, भाजयुमो के जिला महामंत्री घनश्याम कुमार मंडल, पिपरिया प्रखंड उपप्रमुख बमबम कुमार सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया।

Last updated: जनवरी 26th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।