विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने ‘मंडे मॉर्निंग’ झरिया कार्यालय का किया उद्घाटन , कहा निष्पक्ष पत्रकारिता की बहुत जरूरत है

5 सितंबर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर झरिया भुतगढ़िया मोड़ अम्बेडकर चौक के पास मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क (झरिया ब्यूरो कार्यालय) का उद्घाटन हुआ । झरिया विधायक पुर्णिमा ‘नीरज’ सिंह एवं प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया । इस दौरान मंडे मॉर्निंग झरिया ब्यूरो प्रभारी अरुण कुमार , जेएमएम नेता मदन राम , भागवत ग्रुप के प्रतिनिधि प्रवीण कुमार , शशि सिंह, श्रीकांत कुमार, दीपक कुमार , अशोक सिंह, उमेश सिंह, अवधेश कुमार, डॉ० सुल्तान , मंडे मॉर्निंग प्रधान कार्यालय प्रभारी सुभाष कुमार झा, पत्रकार कन्हैया कुमार राम, पप्पु अहमद , नज़रुद्दीन अंसारी सहित काफी संख्या में अतिथिगण एवं जिले के सभी मंडे मॉर्निंग संवाददाता उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की शुरुआत में अंबेडकर चौक पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर विधायक पुर्णिमा सिंह एवं प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी ने माल्यार्पण किया उसके बाद झरिया ब्यूरो प्रभारी अरुण कुमार ने गुलदस्ता भेंट कर दोनों मुख्य अतिथियों का स्वागत किया एवं उनसे फीताकाटकर कार्यालय उद्घाटन का आग्रह किया।

कार्यालय उद्घाटन के बाद ब्यूरो प्रभारी अरुण कुमार ने विधायक एवं प्रधान संपादक को एक मोमेंटों उपहार स्वरूप प्रदान की । उसके बाद विधायक के हाथों सभी उपस्थित अतिथियों एवं पत्रकारों को कलम एवं डायरी देकर सम्मानित किया ।

“मंडे मॉर्निंग” मीडिया जगत में अपना खूब नाम रौशन करे – विधायक पुर्णिमा ‘नीरज’ सिंह

विधायक पुर्णिमा ‘नीरज’ सिंह ने झरिया में मंडे मॉर्निंग कार्यालय खुलने पर बधाई दी एवं झारखंड में मंडे मॉर्निंग के बढ़ते कदम की सराहना की। उन्होने हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर झरिया में इस अखबार के कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। शिक्षकों की भांति पत्रकार भी इस देश और समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । उन्होने कहा कि मंडे मॉर्निंग अखबार और न्यूज़ पोर्टल प० बंगाल – झारखंड की सीमाओं से निकल पर पूरे भारत में प्रसारित हो एवं मीडिया जगत में अपना खूब नाम रौशन करे।

निष्पक्ष पत्रकारिता की जरूरत

पत्रकारिता की निष्पक्षता पर विशेष ज़ोर देते हुये विधायक ने कहा कि आज देश में मीडिया तो बहुत हो गए हैं लेकिन निष्पक्ष मीडिया की अब भी बहुत जरूरत है । उन्होने कहा कि पत्रकारिता में निष्पक्ष बनें रहें , यदि मेरी भी कोई गलती हो तो उसे भी दिखाएँ ताकि मैं उसका सुधार कर सकूँ ।

प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी ने विधायक एवं उपस्थित सभी अतिथियों को मंडे मॉर्निंग की निष्पक्षता एवं धार बनाए रखने का आश्वासन दिया और कहा कि सभी पाठकों एवं शुभचिंतकों का इसी तरह सहयोग और उत्साहवर्धन मिलता रहे तो निस्संदेह मंडे मॉर्निंग भारत के मानचित्र पर अपनी छाप छोड़ेगा ।

धनबाद नगर निगम एवं केंद्र पर आरोप

स्थानीय मुद्दों पर बात करते हुये विधायक ने धनबाद नगर निगम पर कई आरोप लगाए । उन्होने कहा कि कोरोना काल में जब सफाई कर्मियों की अधिक जरूरत है उस वक्त निगम सफाई कर्मियों की छंटनी कर रहा है । नालियों की कोई सफाई नहीं की गयी है जिससे इस बरसात के मौसम में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । केंद्र पर हमला करते हुये विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार एक तरफ तो विकास के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन दूसरी तरफ राज्यों को जीएसटी कर संग्रह में उसका हिस्सा नहीं देती है । जब केंद्र सरकार राज्य के हिस्से की आमदनी ही उसे नहीं देगी तो विकास कार्य कैसे होगा ।

बीसीसीएल कर रहा झरिया की अनदेखी

झरिया क्षेत्र के विकास एवं पुनर्वास कार्यक्रम में बीसीसीएल की आलोचना करते हुये विधायक ने  कहा कि बीसीसीएल का रवैया बहुत ही गैरजिम्मेदाराना है । सीएसआर फंड के तहत झरिया पर बीसीसीएल ने बीते पाँच वर्षों में एक रुपया भी खर्च नहीं किया है । पुनर्वास के मुद्दे पर भी अभी तक कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई गयी है ।

जेएमएम नेता मदन राम ने भी मंडे मॉर्निंग कार्यालय उद्घाटन पर अपनी शुभकामनायें दी और कहा कि झरिया , धनबाद सहित पूरे झारखंड में मंडे मॉर्निंग का विकास हो , निष्पक्ष पत्रकारिता में मंडे मॉर्निंग अपना मुकाम बनाए । 

Last updated: सितम्बर 6th, 2020 by Central Desk - Monday Morning News Network
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।