राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन
रानीगंज । राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर ब्लॉक मेडिकल प्राइमरी हेल्थ सेंटर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कोरोना से बचने के लिए लोगों का इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयाँ सैकड़ों लोगों को प्रदान की गई ।
सेंटर के आर्युवेदिक विभाग के चिकित्सक डॉक्टर संदीप मंडल ने कहा कि पश्चिम बर्द्धमान जिला में एकमात्र रानीगंज सरकारी प्राइमरी हेल्थ सेंटर मैं आयुर्वेदिक दिवस मनाया जा रहा है। आयुर्वेद विगत कई वर्षों से हमारे अच्छे स्वास्थ्य में अपनी भूमिका निभाता आ रहा है। ऐसे में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेदिक दिवस मनाया जाता है। गंभीर रोगों का आयुर्वेद में आसान इलाज है ।
ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ० मनोज शर्मा ने बताया कि कोरोना के इस वैश्विक महामारी दौर में आयुर्वेदिक चिकित्सा लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी काम आई है। वर्तमान समय में जटिल से जटिल रोगों का आयुर्वेद में आसान इलाज हो रहा है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View