मिडिया कर्मी प्रशासन और मतदाताओं की आँख, कान की तरह काम करें ताकि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और भयमुक्त हो सके:पश्चिम बर्द्धमान जिलाधीश
आसनसोल 6 मार्च 2021 शनिवार के दिन आसनसोल, पश्चिम बर्द्धमान जिलाधीश महोदय पूर्णेन्दु कुमार मांझी ने आने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर मीडिया कर्मियों का एक वर्क शॉप का आयोजन किया। जहाँ उन्होंने कहा कि चुनाव के समय चुनाव आयोग और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होकर चुनाव कराने के लिए तत्पर है। साथ ही मिडिया कर्मियों की भी भूमिका काफी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि मिडिया कर्मी प्रशासन और मतदाताओं की आँख कान और नाक की तरह काम करेंगें ताकि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और भयमुक्त हो । उन्होंने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व बल की कई टुकड़ियाँ आ चुकी है। और कुछ आने वाली है।ताकि भय मुक्त वातावरण में आगामी विधान सभा चुनाव 26 अप्रैल को पश्चिम बर्द्धमान जिला में सम्मपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उम्मीदवार पर नजर रख जायेगा कि एक उम्मीदवार 30.80 लाख रुपए से अधिक चुनाव के दौरान खर्च नहीं कर पाएंगे।
पंचायत समिति या जिला परिषद अध्यक्ष सरकारी वाहनों का इस्तेमाल चुनावी सभा या प्रचार कार्यों में नहीं कर पाएंगे। इस बार पहली बार होने जा रहा है कि 80साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 40% से अधिक विकलांग लोग भी 12c फॉर्म भर कर घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान कर पायेंगे। उन्होंने मतदाताओं के स्वार्थ में आज एक मस्कॉट भी लॉन्च किया है। जो पश्चिम बर्द्धमान जिला स्टील सिटी के रूप में जाना जाता है।तो इस मस्कोट को भी एक स्टील मैन्न के रूप में ही दिखाया गया है।जिसका उद्देश्य मतदाताओं को कोविद बीमारी और प्रलोभन ,और हिंसा की राजनीति से भयमुक्त दिखाया गया है ।ताकि मतदाता हर तरह से भयमुक्त और स्वतंत्र हो कर अपना मतदान कर सके।
कन्हैया कुमार राम

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

