जरूरतमंदों की हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार है “मारवाड़ी युवा मंच”

पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की वाइस प्रेसिडेंट ललिता जी चौधरी ने मंगलवार (19/12/2017 ) को हमारे संवाददाता से विशेष भेंटवार्ता की एवं  अपने संगठन के बारे में विस्तार से बताया । उनसे बातचीत के प्रमुख अंश :

गोवा में  “स्वच्छ भारत अभियान” का ब्रांड अंबेसडर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच को बनाया है

मारवाड़ी युवा मंच पश्चिम बंगाल, सिक्किम प्रांतीय 9 मंडल में बटा हुआ है. मेरे मंडल में 8 शाखा आती है. जामुड़िया “जमुरिया चेतना” आसनसोल-बर्नपुर “बर्नपुर चेतना”, पांडेश्वर सभी शाखाएं समाज के प्रति अच्छे से अच्छे कार्य करती जा रही हैं । सभी शाखाएं समाज के प्रति जिम्मेदार होकर अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह बहुत ही अच्छे रूप से कर रही हैं । कुछ दिन पहले ही प्रांतीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल जी ने भी शाखाओं को संबोधित किया और अपना मार्गदर्शन शाखाओं को दिए। मारवाड़ी युवा मंच स्वच्छ भारत अभियान में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। गोवा के महामहिम राज्यपाल ने “स्वच्छ भारत अभियान” का ब्रांड अंबेसडर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच को बनाया है और हम प्रयास करते हैं कि हमारी भूमिका अहम रहे .

“ब्लड ऑन डिमांड” एवं स्थायी प्याऊ जैसे कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं

स्वच्छ भारत अभियान में हमारी मंडल की एक शाखा है, “आसनसोल सिटी शाखा” जो कि एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य विगत कुछ महीनों से कर रही है. “ब्लड ऑन डिमांड” के सर्विस जो कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक ग्रुप बनाया गया है और जरूरतमंद के सीधे-सीधे रक्त की पूर्ति करते हैं । एवं 52 हफ्तों तक जरूरतमंदों को खाने का पैकेट पानी का बोतल एवं एक बिस्कुट का पैकेट प्रत्येक सप्ताह आसनसोल सिटी शाखा द्वारा दिया जाता है। शीतलहर को देखते हुए कुछ ही दिनों में शाखा की ओर से कंबल वितरण आदि का भी प्रोग्राम किया जाना है । आसनसोल में “अमृतधारा प्रोजेक्ट” के अंतर्गत दो स्थाई प्याऊ शहर में लगाई गई। आने वाले समय में शाखा की तरफ से और भी प्याऊ शहर मैं लगाई जाएंगी। रानीगंज शाखा में मंडल क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन 14 दिसंबर को हुआ जिसमें 5 टीमों ने हिस्सा लिया और दुर्गापुर शाखा विजय हुई । मारवाड़ी युवा मंच बहुत सारे प्रोजेक्ट पर काम करती हैं जिनमें कुछ खास कार्यक्रमों को आप सबसे बताना चाहूंगी। हम पर्यावरण के लिए पेड़-पौधे पर ध्यान देते हैं । “अमृतधारा प्रोजेक्ट” के अंतर्गत हम स्थाई प्याऊ लगवाते हैं। “स्वच्छ भारत अभियान” के अंतर्गत हम स्वच्छता अभियान चलाते हैं जिससे लोग जागरुक हो।

जरूरतमंदों की हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार है “मारवाड़ी युवा मंच”

रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं रक्तदान जागरूक अभियान चलाते हैं किसी भी आपदा के समय हम कोशिश करते हैं कि हम समाज में अपनी ओर से यथा संभव मदद कर सके। हमारे पास राष्ट्रीय कैंसर वाहिनी भी है जिसमें हम लोगों को कैंसर से भी बचाने का प्रयास करते हैं । साथ-साथ ही कैंसर जांच के ही समय बहुत सारी अन्य बीमारियों का भी खुलासा हो पाता है। हम स्कूलों में बच्चों के लिए प्रतियोगिता अक्सर आयोजित करवाते हैं। सबके लिए हम पूरे साल कुछ न कुछ कार्यक्रम करते हैं । इसमें सभी वर्गों को एक समान जीने का हक है। खुशी मनाने का हक है। इनके लिए हम दीवाली में ,दुर्गा पूजा, में हर फेस्टिवल्स में, हर त्यौहारों पर इनके साथ खुशियां मनाने का प्रयास करते हैं, उन्हें खुशियां देने का प्रयास करते हैं। फुटपाथ पर जाकर दीवाली मनाना उनको मिठाइयां, नए कपड़े देना हमारा मकसद होता है । वह भी खुशी मनाएं , वह भी त्यौहार को मनाए, ऐसे कार्य हम और हमारी शाखाएं लगातार कर रही हैं ।

“नारी चेतना” के लिए विशेष कार्यक्रम

साथ ही “नारी चेतना” का कार्यक्रम है। जिसमे “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” बेटी की शादी करना, बर्नपुर चेतना शाखा, सेल्फ डिफेंस जैसे कोर्स करवाती है, जामुड़िया शाखा बेटियो की शादी में आर्थिक मदद करती है, आसनसोल सिटी शाखा ने कन्या महा भोग का आयोजन कर 686 कन्या को भोजन कराया। साथ ही उन्हें गिफ्ट्स भी दिया।

मीडिया का आभार

मैं सभी मीडिया साथियों का धन्यवाद करती हूं आप लोगों के सहयोग से समाज के बहुत सारे लोग जागरुक होते हैं और नागरिकों से अपील करती हूं कि अपने आसपास के इलाकों को आपस में मिलकर साफ सुथरा रखें एवं अपने आसपास जरुरतमंदों की यथा संभव मदद जरुर करें। मदद करके आपको जो खुशी का अनुभव होगा वह अनुभव आप एक बार करके देखें ।

Last updated: दिसम्बर 20th, 2017 by News Desk Monday Morning

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।