लखीसराय : मंत्री श्रवण कुमार ने तिरंगा फहराया

तिरंगे को सलामी देते मंत्री श्रवण कुमार

लखीसराय : जिले के विभिन्न जगहों पर 69 वें गणतंत्र दिवस की धूम रही। जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, विभिन्न संगठनों , स्कूल मदरसों, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन व अन्य शिक्षण संस्थानों में लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रीय सम्मान के साथ ध्वज को सलामी दी एवं राष्ट्र गान प्रस्तुत किए गए।

मंत्री श्रवण कुमार ने तिरंगा फहराया

इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित किया गया। जहाँ जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने तिरंगा फहराया एवं कृतज्ञ राष्ट्र को सलामी दी। इसके पूर्व मंत्री ने मिली- जुली जवानों की परेड एवं विभिन्न विभागीय झांकियों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम अमित कुमार एवं एसपी अरविंद ठाकुर भी मौजूद थे। बाद में समाहरणालय भवन के सामने डीएम अमित कुमार, एसपीओ में पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर, एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार, एएसपी पवन उपाध्याय, डीडीसी विनय कुमार मंडल, जिप अध्यक्ष रामाशंकर शर्मा, सूर्यगढा विधायक सह जिला राजद अध्यक्ष प्रहलाद यादव, जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल, इंका के प्रभात कुमार सिंह, सीपीआई सचिव काॅ0 जितेंद्र कुमार, नप सभापति अरविंद पासवान, आरपीएफ इंस्पेक्टर बलवंत कुमार, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी ने अपने – अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराये एवं सलामी दी। इसके पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन किए। इस बीच जिले की सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर झंडा फहराया गया। मौके पर कई स्थानों पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत- प्रोत सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

Last updated: जनवरी 26th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।