पुलिस की एक न चली , पुलिस के सामने लोग लूट रहे कोयला

कल ही शुक्रवार (8/12/2017) को मंडे मॉर्निंग में खबर छपी की किस प्रकार से ईसीएल के जेकेनगर क्षेत्र में स्थित कुआर्डि कोलियरी 12 नम्बर के नजदीक चल रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ आखिर ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा एवं ग्रामीणों ने भारी तोड़-फोड़ मचाते हुये अवैध उत्खनन को बंद कर दिया एवं पहले से खोदे हुये भारी मात्रा में कोयले को लूट लिया । अवैध उत्खनन में इस्तेमाल होने वाले मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया ।
मंडे मॉर्निंग की सजग रिपोर्टिंग से खुली प्रशासन की नींद
इतना बड़ा हंगामा होने बावजूद घटनास्थल पर एक भी पुलिस कर्मी का न पहुँचना साफ इशारा कर रहा था कि इस मामले को दबाने की हर संभव कोशिश की गयी । लेकिन मंडे मॉर्निंग की सजग रिपोर्टिंग से बाध्य होकर जेकेनगर निमचा फाड़ी की पुलिस , ईसीएल के गार्ड और सीआईएसएफ़ के कर्मी घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी और आस-पास के गाँव के कई गाँव के लोग मिलकर पुलिस के सामने ही कोयला लूटते रहे। नीमधौडा ,माझी पाड़ा,चेलोद ग्राम ,10नम्बर गड़गड़डंगा माझी पाड़ा,चपुई से 1000 की संख्या मे लोग थे
खुदाई वाले क्षेत्र को पूरा भरने की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण

ग्रामीणों का स्पष्ट कहना था खोदे गए पूरे इलाके को पूरी तरह से भरना होगा अन्यथा कोयले की लूट इसी तरह से जारी रहेगी। सरकारी संपत्ति को लूटता छोड़कर पुलिसकर्मी , ईसीआईएसएफ़ कर्मी एवं ईसीएल के गार्ड वापस चले। समाचार लिखे जाने तक कोयले की लूट जारी थी । एक अनुमान के मुताबिक आज भी करीब 10 डंपर से भी अधिक कोयला ग्रामीणों द्वारा लूट लिया गया।
कल शुक्रवार (8/12/2017) को मंडे मॉर्निंग ने की थी ये रिपोर्टिंग
अवैध कोयला खदान के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा , भारी-तोड़-फोड़ एवं आगजनी
करीब 6 महीना पहले मंडे मॉर्निंग इसी अवैध उत्खनन पर विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित कर चुका है
अवैध कोयला खदानों से गुलजार होने लगा कोयलांचल

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View