सोनपुर बाज़ारी के भाटमोड़ा से अवैध कोयला जब्त
पांडेश्वर। अवैध कोयला के खिलाफ ईसीएल का सुरक्षा विभाग के साथ सीआईएसएफ भी लगातार कार्यवाही कर रही है ,शनिवार को ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख शैलेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश पर सोनपुर बाजारी परियोजना के भाटमोड़ा से सीआईएसएफ और पांडेश्वर थाना प्रशासन को साथ लेकर 41 टन अवैध कोयला जब्त करने में सफलता पायी है ,ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख ने बताया कि अवैध कोयला के खिलाफ विभागीय सुरक्षा विभाग लगातार कार्यवाही कर रही है और सीआईएसएफ ,और पुलिस की सहयोग के साथ अवैध कोयला जब्त किया जा रहा है ।
शनिवार को सुबह जैसे ही खबर मिली की सोनपुर बाजारी के पास भाटमोड़ा के पास अवैध कोयला जमा है ,तो में शीघ्र ही आदेश दिया की सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कोयला जब्त करो ,सीआईएसएफ प्रभारी मानस कुमार ,पांडेश्वर थाना के एसआई सैनिक मिश्रा ने विभागीय सुरक्षा विभाग के साथ जब्त किया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View