गल्सी विधानसभा : बामफ्रंट प्रत्याशी नंदलाल पंडित ने की चुनाव प्रचार की शुरूआत
दुर्गापुर । गल्सी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बामफ्रंट समर्थित फारवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी नंदलाल पंडित अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ सोमवार को बुदबुद के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। सोमवार संध्या 5:30 बजे एमूनेशन रोड स्थित सीपीआईएम पार्टी कार्यालय से चुनाव प्रचार प्रारंभ हुआ। चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी नंदलाल पंडित ने लोगों से बातचीत की ओर उनकी समस्याओं को जाना।
बामफ्रंट समर्थित फारवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी नंदलाल पंडित ने कहा कि बाघ चुनाव चिन्ह में वोट देकर लोग उन्हें भारी मतों से विजय बनाएं। चुनाव प्रचार के दौरान कॉंग्रेसी नेता सूर्य नारायण दूबे अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल थे। पिछले विधानसभा चुनाव में भी गल्सी विधानसभा सीट से फारवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी नंदलाल पंडित खड़े थे। लेकिन तृणमूल कॉंग्रेस के उम्मीदवार आलोक कुमार मांझी ने उन्हें हराकर जीत जीत दर्ज किया था।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View