चार अपराधियों ने सद्दाम को चाकू मार कर किया जख्मी
लोयाबाद। कतरास से टोटो पर सवार चार अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम को टोटो चालक कतरास छाता बाद निवासी मो० सद्दाम मंसूरी को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। चालक का दाहिने हाथ कट गया है। चालक व उसके परिजन थाना पहुँच घटना की शिकायत की है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया जा सका है।
चालक ने पुलिस को बताया कि चार युवकों ने सात रुपये में कतरास से बरारी जाने के लिए रिजर्व किया। उन लोगों के द्वारा आपस में की जा रही बातचीत से उसे शक हो गया। वह टोटो मालिक अपने फुफा को फोन किया। फुफा ने उसे लोयाबाद में रुकने के लिए कहा। वह मदनाडीह के समीप टोटो खड़ा कर दिया और कहा कि फुफा आ रहा है उसके बाद वह जाएगा इस बात से वे लोग नाराज हो गए और टोटो से उतर कर हाथापाई करने लगे। वह टोटो लेकर भागना चाहा तो एक युवक ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। चाकू की वार को रोकने के लिए हाथ बढ़ाया जिससे उसका हाथ कट गया। वह किसी तरह टोटो लेकर भाग कर बरारी चला गया और घटना की जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी। रिश्तेदारों के साथ वह घटना की शिकायत करने के लिए पुलिस के पास पहुँचा। चालक ने बताया हमला करने वाले युवकों में से एक को पहचानता है। वह उसे छाताबाद में देखता है।
जाँचोपरांत ही कुछ कहा जा सकता है-थाना प्रभारी
थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू का कहना है कि मामले की जाँच कर रहे। जाँचोपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View