दुर्गापुर पिच कारखाने में लगी आग, बड़ा हादसा टला
दुर्गापुर। पश्चिम बर्द्धमान जिले के आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर अंतर्गत दुर्गापुर थाना क्षेत्र स्थित सागर भांगा इलाके में आर.आई.पी. इंडस्ट्रियल हब में एक पीच कारखाने में अचानक सोमवार को सुबह आग लग गई। हालांकि इस आगजनी में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
लेकिन इस घटना में कारखाना के यंत्रास पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। जानकारी मिलने के बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुँचे और 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के प्रवक्ता के अनुसार आग लगने की सूचना मिलने के कुछ समय बाद मौके पर पहुँची दमकल के तीन गाडियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिए।
उन्होंने बताया कि हालांकि कारखाना में आग लगने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। अग्निशमन कर्मियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। संवाद लिखे जाने तक नुकसान का आकड़ा नहीं मिल सका है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View