फायर फाइटिंग कार्यशाला का आयोजन कर 50 कर्मियों को दिया गया आग बुझाने का ट्रेनिंग
लोयाबाद कनकनी के विटी सेन्टर में सोमवार को एक दिवसीय फायर फाइटिंग कार्यशाला आयोजन कर स्पेशल ट्रेनिंग दी गई।करीब 50 कर्मियों को फायर बुझाने की जानकारी देते हुए, सिजुआ एरिया सेफ्टी अफसर आरसी प्रसाद, बांसजोड़ा के कोलियरी प्रबंधक काजल सरकार एटीओ सुनील कुमार दास, अशोक कुमार, टीवी गिरी, अशोक राम सहित अन्य अधिकारियों ने खुद को सुरक्षित रखते हुए आग पर काबू पाने के तरीके बताए।
प्रॉजेक्टर से फ़िल्म भी दिखाया गया
कार्यशाला के दौरान एक डेमो भी प्रस्तुत किया गया।प्रॉजेक्टर से इन कर्मचारियों को कई फ़िल्म भी दिखाए गए।सेफ्टी अफसर आरसी प्रसाद ने कहा कि कार्य के दौरान कभी भी किसी मशीन,स्वीच या ट्रांसफार्मर में आग लग जाए तो उसे रोकने के लिये तत्काल फायर फाइटिंग मशीन का उपयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर रवि कुमार रवानी, मंजेश सिंह, गुलाम रसुल, रीता देवी, चिंता देवी, इन्द्रदेव यादव, अर्षद अंसारी, भोला गोप, विशेषर ररवानी आदि उपस्थित थें।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View