सिग्नल में खराबी के कारण फंस गए जीएम, स्टेशन मास्टर को लगी फटकार

लोयाबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम एलसी त्रिवेदी शनिवार को बाँसजोड़ा में करीब आधा घण्टा फंसे रह गए। जीएम पूरी टीम के साथ धनबाद से बाँसजोड़ा के रास्ते पतरातू जा रहे थे। जीएम जैसे ही बाँसजोड़ा स्टेशन पहुँचते की अचानक होम सिग्नल खराब हो गया और जब जीएम की सैलून रेलवे कार बाँसजोड़ा पहुँची तो एडवांस सिग्नल खराब हो गया ।

सिग्नल में खराबी के कारण बांसजोड़ा स्टेशन से पहले रुकी रही जीएम गाड़ी

कर्मचारियों की माने तो जीएम की सैलून कार ने 9 बजकर 7 मिनट में धनबाद स्टेशन से पतरातू के लिए प्रस्थान किया। ट्रेन जैसे ही कुसुंडा स्टेशन पास हुई। तब बाँसजोड़ा का होम सिग्नल लाल हो गया । अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण से सिग्नल ग्रीन होना बन्द हो गया, गाड़ी रुकी रही।

बांसजोड़ा स्टेशन पहुँचने पर वहाँ की सिग्नल भी खराब हो गयी

इधर अधिकारी ,कर्मचारी एवं गेटमैन इंतजार में रहे लेकिन जब देर हुई तो कर्मचारियों को दूरभाष पर सिग्नल खराब होने की खबर मिली। खराब की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर सहित सभी के हाथ-पाँव फूलने लगे। तत्काल जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी की गई, फिर जीएम का काफिला आगे बढ़ा । आगे बढ़ते ही बाँसजोड़ा स्टेशन का एडवांस सिग्नल भी खराब हुआ, जीएम 9:50 में बाँसजोड़ा से छूटे।

स्टेशन मास्टर को मिली फटकार

इस घटना से बाँसजोड़ा स्टेशन मास्टर एसके सिंह सहित तमाम कर्मचारियों के पसीने छूटने लगे। जीएम टीम के एक अधिकारी ने बाँसजोड़ा स्टेशन मास्टर को फटकार भी लगाई।अधिकारी डाँटे हुए कहा कि सो रहे थे, पहले से चेक नहीं किया गया था। स्टेशन मास्टर इस दौरान सिर्फ अपनी किस्मत को कोसते रहे।

बाँसजोड़ा स्टेशन मास्टर, एसके सिंह ने बताया कितकनीकी कारणों से अचानक होम सिग्नल ग्रीन नहीं हो पाया। जीएम साहब की गाड़ी कुछ देर के लिए सिग्नल पर ही खड़ी रह गयी। कागजात की जरूरी प्रक्रियाओं के साथ गाड़ी को आगे बढ़ाया गया। बाद में सिग्नल को ठीक किया गया।

Last updated: फ़रवरी 29th, 2020 by Pappu Ahmad

Pappu Ahmad
Correspondent, Dhanbad
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।