डीएसपी सरिता मुर्मू ने की जिंदा जली महिला एवं दुकान की तहक़ीक़ात
लोयाबाद। कनकनी हनुमान बाजार में अनंत मित्तल के दुकान व घर में आग लगने व अनंत की माँ रूकमणी देवी के जिंदा जलकर मरने के मामले की जाँच करने डीएसपी सरिता मुर्मू मंगलवार को कनकनी पहुँचे। उन्होंने अनंत द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी की घटना की तहकीकात की । उन्होंने अनंत व पड़ोसियों से पूछताछ कर घटना का कारण व उसकी वास्तविकता के बारे में जानकारी प्राप्त की।
अनुसंधान जारी है, अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है:-डीएसपी
उन्होंने आसपास के लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली और बयान को कलमबद्ध कराया। इस दौरान सरिता मुर्मू ने कहा कि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है। अनुसंधान जारी है,अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
पुलिस अब तक मामले का खुलासा नहीं कर सकी
बताया जाता है कि 1 मार्च की अहले सुबह कनकनी हनुमान बाजार में राशन दुकानदार अनंत मित्तल के दुकान व घर में आग लग गई थी, जिसमें अनंत की 85 वर्षीय माँ रुकमणी देवी जिंदा जलकर मर गई। मामले में अनंत ने लोयाबाद पुलिस को लिखित शिकायत देकर अज्ञात के खिलाफ आग लगाने का प्राथमिकी दर्ज कराया था। लोयाबाद पुलिस अब तक मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।
पुलिस सही दिशा में जाँच करे तो मामले का खुलासा होगा:-इम्तियाज़
सामाजिक नेता इम्तियाज़ अहमद ने घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी को बताया कि अपराधियों द्वारा कई बार इस दुकान को टारगेट कर चोरी और लूट किया जा चुका है। इसके पूर्व अपराधियों ने रुकमणि देवी के गर्दन पर चाकू रख कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस सही दिशा में जाँच करे तो मामले का खुलासा हो जाएगा।
मौके पर थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू, एएसआई दुम्बी पड़ैया आदि मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View