हिन्द मजदूर किसान नेता डी पी लाला मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले , टुंडी विधानसभा के लिए अपनी दावेदारी ठोकी
गोमो : हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता डी पी लाला , 4 जून को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्रोजेक्ट भवन रांची में मिले, एवं झारखंड में भाजपा के सांसदों का उत्कृष्ट जीत पर लाला ने मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता देकर इनके प्रति हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में ही यह संभव हो सका है .
इस दौरान लाला ने कहा कि झारखंड विधानसभा का चुनाव निकट है एवं इस बार विधानसभा के चुनाव में 60 + के तहत भाजपा के विधायक होंगे जिसके मुख्यमंत्री रघुवर दास पुनः पदस्थापित होंगे .
टुंडी विधानसभा का जिक्र करते हुए लाला ने कहा कि टुंडी विधानसभा के लिए यहाँ का स्थानीय व्यक्ति हो जिसकी मांग वर्षों से टुंडी के लोग करते आ रहे हैं, बाहरी उम्मीदवार की आवश्यकता अब टुंडी के लोगों को नहीं है । डी पी लाला जो टुंडी विधानसभा का स्थानीय व्यक्ति है, उन्होंने अपने को टुंडी विधानसभा के प्रबल दावेदार बताया और कहा कि वह निश्चित रूप से टुंडी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे तथा जीत हासिल कर रघुवर दास को फिर झारखंड के मुख्यमंत्री के पद पर पदस्थापित होंगे जिससे झारखंड का फिर से विकास हो सके ।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लाला को टुंडी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करने को कहा । उक्त बातें लाला ने गोमो में बताते हुए कहा कि आज मुस्लिम भाइयों का ईद का पर्व है , मैं तोपचांची प्रखण्ड के सभी अल्पसंख्यक भाइयों से इस खुशी के मौके पर ईद की मुबारकबाद देकरसाथ ही गले मिलकर आ रहा हूँ ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View