आवास की मांग पर इस्पात नगर के प्रशासनिक भवन के समक्ष धरने पर बैठे लोग

लीज की मांग पर धरने पर बैठे लोग

लीजिंग प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

दुर्गापुर: बुधवार की शाम को दुर्गापुर शहर के इस्पात नगर के प्रशासनिक भवन के समक्ष स्टील इंप्लाइज फोरम एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से इस्पात नगर के खाली पड़े क्वार्टरों एवं जमीनों को लाइसेंस के तहत आवंटन प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान मांगों का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी के हाथों सौंपा गया। इस दौरान इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त हुए सैकड़ों श्रमिक एवं विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रदर्शन के दौरान फोरम के अध्यक्ष बी डी सिंह ,सचिव विवेक साहा ने कहा कि प्रबंधन की उदासीनता के कारण इस्पात नगर का आवास लीज प्रक्रिया पर विराम लग गया है । प्रबंधन आवास एवं जमीनों को आवंटन नहीं करना चाह रही है । पिछले दिनों बैठक के दौरान भी प्रबंधन आवंटन प्रक्रिया में कोई सकारात्मक पहल नहीं कि है जिससे सेवानिवृत्त सहकर्मी हताश हो गए हैं ।

सेवानिवृत श्रमिकों को हो रही है भारी परेशानी

वर्तमान समय एलाय स्टील प्लांट एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट के करीब डेढ़ हजार सेवानिवृत्त श्रमिक है, जिन्हें आवास ना मिलने के कारण कंपनी के घर में रहने को विवश हैं। सेवानिवृत्त श्रमिकों का पीएफ़, ग्रेजुएटी का राशि प्रबंधन के अधीन है ,आवास न मिलने के कारण श्रमिकों का जमा राशि से प्रबन्धन किराए के तौर पर रकम ले रहा है। इस्पात नगर में रहने वाले लोगों को बिजली पानी की सुविधा भी सही तरीके से नहीं दी जा रही है। विभिन्न सेक्टरों में स्ट्रीट लाइट एवं सड़क जर्जर हो जाने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। फोरम की ओर से इस्पात नगर वासियों को सुविधा बहाल करने को लेकर पिछले कई वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है । प्रबंधन को इस मामले में सकारात्मक पहल कर आवास आवंटन प्रक्रिया लाइसेंस के तहत शुरू करनी होगी।
Last updated: जून 27th, 2018 by Durgapur Correspondent

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।